सऊदी अरब में 'क़ैद' परमजीत कब लौटेंगी?

परमजीत कौर और उनके पति मलकीत राम

इमेज स्रोत, PAL SINGH NAULI

इमेज कैप्शन, परमजीत कौर और उनके पति मलकीत राम
    • Author, पाल सिंह नौली
    • पदनाम, जालंधर से बीबीसी पंजाबी के लिए

पंजाब के जालंधर के गांव गोरसिया की रहने वाली परमजीत कौर के सऊदी अरब में फंसे होने की ख़बर है.

परिवार के बयानों के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और मानव तस्करी की धारा 13 के तहत ट्रैवल एजेंट के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है.

परिवार का आरोप है कि ट्रैवल एजेंट ने परमजीत को वहां पर 18000 सऊदी रियाल (लगभग 3 लाख रुपये) में बेच दिया है.

परमजीत कौर के पति मलकीत राम ने बीबीसी को फ़ोन पर बताया, "मेरी पत्नी पिछले 2 महीने से सऊदी अरब में फंसी हुई है. वह वहां पर बहुत परेशान है. जिस एजेंट के द्वारा वह सऊदी गई थी उसने वहां उसे 18000 रियाल में बेच दिया है जिस परिवार को उसने बेचा है. उन्होंने उसको बंदी बनाकर रखा है. उससे घर का सारा काम करवाया जाता है. दो महीने बीत जाने के बावजूद उसे तनख़्वाह नहीं दी गई है."

परमजीत कौर का घर

इमेज स्रोत, PAL SINGH NAUL

इमेज कैप्शन, परमजीत कौर का घर

मालिक मांगता है 3 लाख

उन्होंने आगे बताया, "मेरी पत्नी के साथ मारपीट की जाती है. उसके हाथ भी ख़राब हो गए हैं. जब वह घर के मालिकों को भारत वापस जाने के लिए कहती है तो वह उससे 3 लाख रुपये की मांग करते हैं."

स्थानीय विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला के मुताबिक, उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ईमेल और ट्वीट के ज़रिए इस मामले में संपर्क किया है. मंत्रालय की ओर से दूतावास को परमजीत कौर की सारी सूचनाएं भेज दी गई हैं.

वीडियो कैप्शन, क्यों वीरान हो गया सऊदी अरब का ये शहर?

स्थानीय डीएसपी मुकेश कुमार ने बीबीसी को बताया है कि उन्होंने ट्रैवल एजेंट रेशम भट्टी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है और उसके सारे रिश्तेदारों एवं दोस्तों के घर में छापेमारी की गई है, पुलिस जल्द ही उसे गिरफ़्तार कर लेगी.

परमजीत कौर

इमेज स्रोत, MALKEET RAM

ग़रीबी दूर करने गई थीं सऊदी

घर की ग़रीबी दूर करने और बच्चे के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए परमजीत कौर ने देश से बाहर जाने का फ़ैसला लिया था. इस क़दम से उनको कोई आस की किरण तो नहीं दिखी लेकिन उनको और उनके परिवार को मुसीबतों का सामना करना पड़ा है.

परमजीत कौर की उम्र 39 साल है. 13 जुलाई 2017 को वह ट्रैवल एजेंट के भरोसे सऊदी अरब गई थीं. सऊदी में किसी भारतीय का फंसे होने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई मामले सामने आते रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)