You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: 'न मैं संत हूं न कथावाचक, मैं तो गधा हूं'
हिंदी अख़बार अमर उजाला की एक ख़बर के मुताबिक, नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जोधपुर की जेल में बंद आसाराम बापू ने पत्रकारों सवालों से इतना खीझ गए कि उन्होंने कहा कि 'न मैं संत हूं न कथावाचक, मैं तो गधा हूं.'
वो नियमित सुनवाई के लिए गुरुवार को जोधपुर की अदालत में पेश होने आए थे.
इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के अनुसार, लेह में एक अंतरधार्मिक विवाह के चलते तनाव का माहौल बन गया है. लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन ने कारगिल से आने वाले लोगों को गुरुवार तक वापस चले जाने की चेतावनी दी है. पिछले हफ़्ते एक बौद्ध युवती के एक मुसलमान युवक से शादी की ख़बर के बाद साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो गया था.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के अनुसार, माल्या मामले में ब्रिटेन ने जांच शुरू कर दी है. ब्रिटेन का सीरियस फ़्राड ऑफ़िस, देश और विदेश में मनी लॉंडरिंग के मामले की जांच करेगा.
द स्टेस्टमैन की एक ख़बर के अनुसार, तमिलनाडु में एआईएडीएमके से निकाले गए पूर्व नेता दिनाकरन के गुट ने शशिकला को पार्टी प्रमुख पद से हटाए जाने को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है.
एआईएडीएमके की बैठक में मंगलवार को वीके शशिकला को पार्टी के महासचिव पद से हटा दिया गया.
पार्टी सुप्रीमो जे. जयललिता के निधन के बाद दिसंबर 2016 में उन्हें पार्टी महासचिव बनाया गया था.
द हिंदू की एक ख़बर के अनुसार अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले के कथित मास्टरमाइंड अबू इस्माइल की गुरुवार को हुई एक मुठभेड़ में मौत हो गई. इस्माइल लश्कर ए तैयबा के कमांडर थे.
द हिंदू की एक और ख़बर के अनुसार, कथित गौरक्षकों द्वारा पहलू ख़ान की हत्या के मामले में नामजद छह लोगों को राजस्थान सीआईडी की ओर से क्लीन चिट दिए जाने पर मानवाधिकार संगठनों ने आपत्ति जताई है.
कथित तौर पर सीआईडी-सीबी ने इन लोगों पर लगे सभी मामलों को हटा लिया है.
अमर उजाला की एक अन्य ख़बर के अनुसार, दिल्ली के सीलमपुर में हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई. हमलावरों की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में दायर होने वाले अपने हलफ़नामे में रोहिंग्या को आंतरिक सुरक्षा के लिए ख़तरा माना गया है. हालांकि इस हलफनामे को अभी पूरी तरह अंतिम रूप नहीं दिया गया है और इसमें बदलाव के बाद ही इसे दायर किया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)