You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वो उत्तेजक बयान जिनसे लगा भारत-चीन युद्ध होगा
भारत और चीन के बीच 16 जून को शुरू हुए डोकलाम विवाद के बाद सोमवार को भारत और चीन ने डोकलाम से सेना हटाने का फैसला किया.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में दोनों देशों के हितों और चिंताओं पर द्विपक्षीय वार्ता का हवाला देते हुए सेना हटाने की कार्रवाई शुरू करने की घोषणा की है.
वहीं, भूटान ने भी दोनों देशों द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की है. भूटान ने कहा है कि वह तीनों देशों के बीच स्थित सीमा पर शांति में सहयोग देगा और उसे आशा है कि संबंधित देशों के बीच मौजूदा समझौतों को ध्यान में रखा जाएगा.
साथ ही भारत ने पुष्टि कर दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9वें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए 3-5 सितंबर को चीन दौरे पर जाएंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 5-7 सितंबर को म्यांमार दौरे पर जाएंगे. वह वहां राष्ट्रपति यू तिन क्यॉ और आंग सान सू ची से मुलाकात करेंगे.
इस बीच कई मौके ऐसे आए जब लगा कि दोनों देशों के बीच युद्ध भी हो सकता है और कई महत्वपूर्ण लोगों के आए बयान भी इसकी पुष्टि करते थे और लगता था कि युद्ध कभी भी छिड़ जाएगा. आइये डालते हैं उन बयानों पर नज़र...
1. भारत की सुरक्षा को चुनौती देना होगा: सुषमा
विवाद शुरू होने के बाद संसद में पहली बार 19 जुलाई को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि चीन अगर भारत, चीन और भूटान के ट्रायजंक्शन को बदलने की कोशिश करता है तो यह भारत की सुरक्षा को चुनौती देना होगा. हालांकि, इस बयान के कुछ दिनों के बाद सुषमा ने कहा कि चीन और भारत के बीच डोकलाम विवाद बातचीत से ही हल हो सकता है.
2. चीन के कर्नल की चेतावनी
डोकलाम विवाद के दौरान चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सीनियर कर्नल ली ली ने 7 अगस्त को भारत को डोकलाम से सेना हटाने को कहा था और चेतावनी दी थी कि भारत अगर युद्ध से बचना चाहता है तो वह ऐसा करे. उन्होंने कहा था कि भारत की कार्रवाई पर चीन एक्शन लेगा और जब भी ज़रूरत होगी चीन तब कोई एक्शन लेगा.
3. 'भारत को दर्दनाक सबक़ सिखाएंगे'
बीजिंग के ग्लोबल टाइम्स ने संपादकीय में लिखा था कि, 'एक महीने में चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने हरकत में आकर नियोजित तैनाती की. हमें यकीन है कि पीएलए भारत के साथ सैन्य विवाद के लिए तैयार है. एक बार युद्ध शुरू हुआ तो पीएलए भारत को पूरी ताकत के साथ दर्दनाक सबक सिखाएगी. अगर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार चीन की सद्भावना को कमज़ोरी समझती है तो इसे नासमझी और भारत को बर्बाद करने के लिए भगवान की योजना ही कहा जा सकता है."
4. 1962 की स्थिति में नहीं है भारत: जेटली
चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत को कहा था कि वह पीछे हटे और काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इसके बाद 9 अगस्त को राज्यसभा में अरुण जेटली ने बयान दिया कि भारत 1962 का भारत नहीं रहा है. उन्होंने कहा था कि 62 की तुलना में 1965 और 1971 के अनुभव के बाद भारत अपनी सेना को मज़बूत करता रहा है. जेटली ने कहा कि कोई भी कुर्बानी देते हुए भारत के जवानों में देश को सुरक्षित रखने की पूरी क्षमता है और वह चाहे पूर्वी सीमा हो या पश्चिमी सीमा हो.
5. चीन यथास्थिति बदलने की कोशिश कर रहा: रावत
हाल में भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पुणे में कहा था कि चीन भारत से लगी अपनी सीमा पर यथास्थिति बदलने की कोशिश कर रहा है और डोकलाम में अभी जो कुछ हो रहा है, वो इसी का नतीज़ा है.
उन्होंने कहा था कि आने वाले वक्त में डोकलाम जैसी घटनाएं बढ़ सकती हैं. वहीं, लद्दाख के इलाके में दोनों देशों की सेना के बीच हुई कथित झड़प को लेकर जनरल रावत ने कहा कि ऐसे मुद्दों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए एक साझा व्यवस्था पहले से अस्तित्व में है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)