You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हरियाणा हिंसा: बाबा राम रहीम जेल में, सिरसा बना भुतहा शहर
- Author, जस्टिन रॉलेट
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
हरियाणा के पंचकुला में गुरमीत राम रहीम को बलात्कार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सिरसा एक भूतिया शहर के रूप में बदलता नज़र आ रहा है.
हरियाणा प्रशासन के कर्फ़्यू की वजह से क्षेत्र में दुकानें के शटर गिरे हुए हैं और गलियां सूनसान पड़ी हैं.
सिरसा वो शहर है जहां गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा का विशाल मुख्यालय है.
सिरसा के चप्पे-चप्पे पर तैनात सैनिक
सिरसा में इस समय तक़रीबन पांच हजार सैनिक तैनात हैं जिन्होंने डेरा सच्चा सौदा परिसर की ओर जाने वाले हर रास्ते को सील कर दिया है.
हम बहुत कोशिश करने के बाद भी राम रहीम सिंह के आश्रम के सिर्फ़ दो किलोमीटर नज़दीक तक पहुंच पाए.
पंचकुला में सीबीआई कोर्ट का फ़ैसला आने से पहले सिरसा में सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाक-चौबंद नहीं थी.
मैंने एक स्थानीय पत्रकार से बात की जिन्होंने शुक्रवार को आश्रम में चार घंटे बिताए थे.
राम रहीम के नाम पर चलते हैं टोकन
स्थानीय पत्रकार ने इस जगह को एक कस्बे के भीतर कस्बे की तरह बताया.
उन्होंने राम रहीम सिंह की महानता का बख़ान करने वाला एक प्लास्टिक का टोकन भी दिखाया.
ये बताते हैं कि राम रहीम सिंह एक महल जैसी दिखने वाली इमारत में रहते थे. इसमें हॉस्टल, रिसॉर्ट और 800 एकड़ में फ़ैली हुई रिहाइशी इमारते हैं.
ये पत्रकार बताते हैं कि यहां एक बहुत ही बड़ा ऑडिटोरियम है जहां राम रहीम सिंह सार्वजनिक सभाएं किया करते थे.
कभी-कभी उनके भक्त बाबा के सम्मान में साष्टांग प्रणाम करते थे.
भारत के एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल के लिए काम करने वाले पत्रकार कहते हैं कि उन्होंने हजारों लोगों को इस आश्रम में देखा है.
ये पत्रकार बाबा के महल के आसपास रोड बैरियर और किले जैसी संरचनाएं होने की बात बताते हैं और ये भी बताते हैं कि उन्होंने लाठियों समेत कई साधारण हथियारों को देखा है.
समर्थकबाबा के महल की सुरक्षा के लिए तैयार
ऐसा लगता है कि राम रहीम के समर्थक हमले की स्थिति में परिसर की सुरक्षा करने के लिए तैयार थे. और इस समय ऐसा नहीं लग रहा है कि प्रशासन डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में घुसने को तैयार है.
सुरक्षाबलों के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया है कि फ़िलहाल इस परिसर में किसी को प्रवेश न करने और लोगों को आश्रम छोड़ने देने की रणनीति पर काम किया जा रहा है.
इस समय प्रशासन की प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाए रखना है.
गुरमीत राम रहीम सिंह को सोमवार को सज़ा सुनाई जाएगी. ऐसे में सोमवार को हिंसा होने की संभावना जताई जा रही है. हम समझ रहे हैं कि गुरमीत राम रहीम को दो बलात्कार के मामलों में सात साल की सजा और उम्र कैद हो सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)