मोदी का मुकाबला करने की क्षमता किसी में नहीं: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन टूटने के लिए आरजेडी को ज़िम्मेदार ठहराया है.

नीतीश ने 2019 के लोकसभा चुनावों में मोदी का साथ देने की एक तरह पुष्टि कर दी. उन्होंने कहा, "मोदी जी का मुकाबला करने की किसी में क्षमता ही नहीं है."

सोमवार को पटना में एक लंबे प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने महागठबंधन टूटने पर अपना पक्ष रखा और साथ ही कई सवालों पर खुलकर जवाब दिया.

नीतीश कुमार ने कहा, "मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. हमने हर चीज़ बर्दाश्त की. हमें लगा कि गठबंधन काम करता रहेगा. महागठबंधन की सरकार चलाने की हमने अपनी क्षमता भर पूरी कोशिश की. हमारी पार्टी की तरफ़ से आरजेडी के सुप्रीम लीडर के ख़िलाफ़ किसी ने कोई बात नहीं कही."

नीतीश कुमार के मुताबिक महागठबंधन टूटने के लिए राष्ट्रीय जनता दल और लालू प्रसाद यादव ज़िम्मेदार थे.

उन्होंने कहा, "हम लोग हर चीज़ को टॉलरेट कर रहे थे. लालू यादव तेजस्वी पर कुछ नहीं बोले. प्रशासनिक कार्यों में भी हस्तक्षेप होता रहा, हमने गठबंधन धर्म का पालन किया. हमने ज़्यादातर टिप्पणियों पर ध्यान नहीं दिया. हमने पहले भी लालू जी से कई बार कहा कि जो आरोप लगे हैं, उस पर तथ्य स्पष्ट कर दिया जाना चाहिए."

नीतीश ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, "सवाल मेरे ऊपर उठ रहा था कि भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद नीतीश क्या करेंगे. हमने ये तो नहीं कहा कि जेडीयू के सामने स्पष्टीकरण दें, जनता के सामने भी स्थिति स्पष्ट की जा सकती थी. आरोपों के बाद मुझ पर सवाल उठे, मैंने सिर्फ़ आरोपों पर सफाई देने को कहा."

लालू यादव और उनकी पार्टी की तरफ़ से नीतीश कुमार पर ये आरोप लगाया गया कि महागठबंधन से बाहर जाने की योजना पर नीतीश बीजेपी के साथ मिलकर पहले से काम कर रहे थे.

लेकिन बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि ये पहले से तय नहीं था. हालात ऐसे बन गए कि हम साथ आ पाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)