You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईटी ही नहीं, रेज़ॉर्ट पॉलिटिक्स की भी राजधानी रहा है बेंगलुरु
- Author, इमरान कुरैशी
- पदनाम, बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
गुजरात में अपने विधायकों को बीजेपी में जाने से रोकने के लिए कांग्रेस ने उन्हें शनिवार को बेंगलुरु पहुंचा दिया है. हालांकि ये कर्नाटक के लोगों के लिए कोई हैरानी की बात नहीं है.
बेंगलुरु विज्ञान या आईटी सेक्टर के लिए ही भारतीय राजधानी के रूप में मशहूर नहीं है बल्कि देश में रेजॉर्ट पॉलिटिक्स में भी इसकी काफ़ी ख्याति रही है.
कांग्रेस ने ये क़दम तब उठाया, जब उसके छह विधायकों ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया.
इसके झटके के बाद हरकत में आई कांग्रेस पार्टी ने अहमदाबाद और राजकोट से अपने बाकी बचे 40 विधायकों को निजी एयरलाइन से बेंगलुरु पहुंचा दिया.
अहमद पटेल पर संकट
कांग्रेस के जिस उम्मीदवार पर संकट है वो पार्टी मुखिया सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद तीसरे नंबर की हैसियत रखते हैं. वो शख़्स हैं अहमद पटेल, जो कांग्रेस अध्यक्षा के राजनीतिक सलाहकार हैं.
पटेल राज्यसभा के लिए पांचवीं बार चुनाव में उतरे हैं.
जीतने के लिए उन्हें 182 सदस्यों वाली विधानसभा में 46 वोट चाहिए. लेकिन पार्टी की ताक़त 58 से घट कर कम हो गई है. अभी और विधायकों के साथ छोड़ने की शंका कायम है.
इन विधायकों को बेंगलुरु से बाहर बेंगलुरु-मैसूर राजमार्ग पर स्थित एक रेज़ॉर्ट में डीके सुरेश के नेतृत्व में ले जाया गया. सुरेश कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिव कुमार के भाई हैं और बेंगलुरु (ग्रामीण) से सांसद हैं.
रेज़ॉर्ट पहुंचे पत्रकारों को सुरेश ने बताया, "ये हमारे मेहमान हैं. सभी बेंगलुरु आराम करने आए हैं. वो कुछ मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं. हम इसकी योजना बना रहे हैं. कर्नाटक एक शांत जगह है और इसीलिए यहां आए हैं."
एक कांग्रेस विधायक परेश धनानी ने कहा, "हम तिरुपति बालाजी से प्रार्थना करने आए हैं कि वो बीजेपी द्वारा गुजरात में लोकतंत्र का गला घोंटने के ख़िलाफ़ लड़ाई में हमें ताक़त दें."
नायडू से हुई थी शुरुआत
धनानी, दूसरी खेप में नौ विधायकों को राजकोट से यहां पहुंचे थे.
उन्होंने इनोवा कारों में विधायकों को स्थानीय मेज़बानों के क़रीबी समर्थकों के साथ बैठाने के बाद बीबीसी को बताया.
पहली खेप में 31 विधायकों को एयरपोर्ट से रेज़ॉर्ट तक बस में खुद सुरेश लेकर पहुंचे. ऐसे हालात में आम तौर पर बस का ही इस्तेमाल किया जाता है.
लेकिन इस तरह की बसें, एस्कॉर्ट्स, पैसा और सत्ता दुरुपयोग कोई नई बात नहीं है और इसे कर्नाटक में रेज़ॉर्ट पॉलिटिक्स कहा जाता है.
इसकी शुरुआत पहली बार जुलाई 1984 में हुई, जब तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायकों से भरी बसें हैदराबाद से बेंगलुरु पहुंचीं.
आंध्र बना अखाड़ा
पहली बस के दरवाज़े पर एक आदमी खड़ा था. इस दाढ़ी वाले आदमी का नाम था चंद्रबाबू नायडू. इस समय वो आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.
टीडीपी विधायकों को नाडेंड्ला भास्कर राव से बचाने के लिए यहां लाया गया था. राव ने आंध्र प्रदेश में एनटी रामा राव के नेतृत्व वाली पहली ग़ैरकांग्रेसी सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लिया था.
उस समय वेंकैया नायडू जैसे बीजेपी नेताओं और जनता पार्टी की रामकृष्ण हेगड़े सरकार की ओर से टीडीपी को समर्थन मिल गया था.
नायडू इस समय अपनी पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति के उम्मीदवार हैं.
विधायकों को शहर के बीचोबीच स्थित एक होटल से रेज़ॉर्ट और यहां से उन्हें मशहूर पर्यटन स्थलों तक ले जाया गया. इसके क़रीब 11 सालों बाद सितम्बर 1995 में टीडीपी विधायकों को तब हैदराबाद के एक होटल में बंद रखा गया जब नायडू ने विद्रोह कर दिया और अपने ससुर रामा राव को मुख्यमंत्री पद से अपदस्थ कर दिया.
10 साल पहले गुजरात था सुर्खियों में
इसके एक साल बाद जून 1996 में खुद गुजरात इसका गवाह बना और विधायकों को वहां से राजस्थान ले जाया गया था.
इसके केंद्र में तब शंकरसिंह वाघेला थे. फिर से मौजूदा घटनाक्रम के केंद्र में वही हैं.
वाघेला चाहते थे कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे. इसके बाद उनके समर्थक कांग्रेस छोड़ कर जाने लगे. वाघेला ने उम्मीदवार न बनाए जाने के लिए अहमद पटेल को ज़िम्मेदार ठहराया.
वाघेला ने तत्कालीन मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल के ख़िलाफ़ इसी तरह का मोर्चा खोला था. तब उन्होंने अपने समर्थकों को खजुराहो पहुंचा दिया.
उनके ग्रुप को तब 'खजुरिया' के रूप में पहचान मिली. केशूभाई पटेल के ग्रुप को 'हुज़ूरिया' का नाम मिला, क्योंकि इस ग्रुप को राजस्थान ले जाया गया था.
महाराष्ट्र और कर्नाटक संकट
लेकिन बेंगलुरु फिर से तब रेज़ॉर्ट पॉलिटिक्स के लिए सुर्खियों में आया, जब 2002 में विलासराव देशममुख सरकार बचाने के लिए विधायकों को महाराष्ट्र से बेंगलुरु पहुंचाया गया.
चार साल बाद ऐसा ही नज़ारा फिर सामने आया, जब कर्नाटक में धरम सिंह के नेतृत्व वाली जनता दल (एस) और कांग्रेस की पहली गठबंधन सरकार को एचडी कुमारस्वामी ने गिरा दिया था. धरम सिंह की अभी दो दिन पहले ही मौत हो गई.
राजभवन में राज्यपाल के सामने विधायकों को परेड कराने से पहले वो उन्हें एक रेज़ॉर्ट में ले गए.
लेकिन रेज़ॉर्ट पॉलिटिक्स तब राजनीतिक शब्दावली में शुमार हुआ जब कुमारस्वामी और बीजेपी के बीएस येद्दयुरप्पा ने जब भी राजनीतिक संकट पैदा होता था, विधायकों और समर्थकों को रिज़ॉर्ट में ले जाने का चलन बना दिया.
दक्षिण भारत के सभी राज्यों में इस तरह के पर्यटन को धार्मिक दर्शन में बदल देने का श्रेय कुमारस्वामी को जाता है.
येदियुरप्पा'मास्टर'
येदियुरप्पा के लिए तो रेज़ॉर्ट पॉलिटिक्स ने दो तरह से काम किया. पहली बार तत्कालीन मंत्री और खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी ने उन्हें हटाने की कोशिश की और विधायकों को लेकर गोवा चले गए.
हालांकि येदियुरप्पा ने रेज़ॉर्ट पॉलिटिक्स को जितनी बार इस्तेमाल किया उतना शायद ही किसी नेता ने किया हो.
दूसरी बार ये 2010 में तब हुआ जब विश्वास मत हासिल करना था. 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा, जो कि वर्तमान में केंद्रीय मंत्री हैं, को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए उन्होंने ये तरीक़ा इस्तेमाल किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)