प्रेस रिव्यू: 'पठानी सूट यानी चरमपंथी, मारी जा सकती है गोली?'

इमेज स्रोत, AFP
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, अगर आप कश्मीर में हैं और आपने पठान सूट पहना हुआ है तो आपको सुरक्षाबल चरमपंथी समझकर गोली मार सकते हैं.
अख़बार ने इस बारे में मिलिट्री ट्रिब्यूनल के उस फ़ैसले का हवाला दिया, जिसमें सेना के पांच जवानों को इसलिए बेल दी गई, क्योंकि मारे गए लोगों ने पठानी सूट पहना हुआ था. ट्रिब्यूनल का मानना था कि पठानी सूट तो चरमपंथी पहनते हैं.
जिन चार वजहों से सेना के जवानों को बेल दी गई, उनमें पठानी सूट पहनना, लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पास घूमना, हथियारों का मिलना और मरने वाले लोगों के घरवालों का देर से एफ़आईआर दर्ज करवाना शामिल है.

इमेज स्रोत, AFP
अगर आपने अब तक आयकर रिटर्न फ़ाइल नहीं किया है और 31 जुलाई तक फाइल करने की स्थिति में नहीं हैं तो संभव है आपको कुछ राहत मिले.
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई को आगे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि इस बारे में एलान अंतिम दिन ही हो सकता है. क्योंकि आयकर अधिकारी नहीं चाहते हैं कि रिटर्न फ़ाइल करने में लोग ढिलाई बरतें.

इमेज स्रोत, AFP
द स्टेट्समैन ने पहले पन्ने के एंकर पर उस ख़बर को जगह दी है, जिसमें एक पाकिस्तान महिला को इलाज के लिए भारत आने को लेकर वीज़ा जारी करने के भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने निर्देश दिए थे.
हिजाब आसिफ़ नाम की इस महिला ने ट्विटर पर सुषमा को ट्वीट करते हुए लिखा था- ख़ूब सारा प्यार और सम्मान. काश कि आप हमारी प्रधानमंत्री होतीं, हमारा मुल्क बदल गया होता.

इमेज स्रोत, AFP
दैनिक जागण की पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एक मामले में सुनवाई करते हुए कहा- जो बच्चे अपने मां-बाप का सम्मान नहीं करते और उन पर अत्याचार करते हैं उन पर रहम नहीं किया जा सकता, ऐसे बच्चों को घर से निकाल देना एकदम सही है.
बुज़ुर्ग का कहना था कि बेटा उन पर अत्याचार करता है. कोर्ट ने बुज़ुर्ग के बेटे को फटकार लगाते हुए कहा- आपको शर्म नहीं आती, अपनी बुज़ुर्ग मां का अपमान करते हुए. अगर बच्चे बड़े होकर मां-बाप का अपमान करें, उनका उत्पीड़न करें तो हाईकोर्ट आंख बंद करके नहीं रह सकता.

इमेज स्रोत, AFP
द टाइम्स ऑफ इंडिया की ख़बर गुजरात कांग्रेस में सियासी उठापटक बनी हुई हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस के छह विधायकों ने इस्तीफ़ा दिया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के करीब 40 विधायक गुजरात से रातों रात बेंगलूरु रवाना हो गए हैं.
ये विधायक 8 अगस्त के बाद ही गुजरात लौटेंगे. गुजरात में 8 अगस्त को राज्यसभा चुनाव होना है. कुछ वक्त पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने कांग्रेस से किनारा कर लिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












