कश्मीर: फ़ौजी की गोली से अधिकारी की मौत

    • Author, रियाज़ मसरूर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर

भारत प्रशासित कश्मीर के सीमावर्ती शहर उड़ी के पास एक सैनिक ने झगड़े के दौरान अपने अधिकारी को गोली मार दी.

भारतीय सेना के उत्तरी कमान के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, "उड़ी सेक्टर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में झगड़े के दौरान एक सैनिक ने अपने अधिकारी को गोली मार दी."

उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.

दावा

इस बीच सेना ने भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास गुरेज़ में एक घुसपैठिए को मारने का दावा किया है.

जुलाई 2016 में चरमपंथी नेता बुरहान वानी की गोलीबारी में मौत के बाद कश्मीर के कई इलाक़ों में तनाव बना हुआ है. उग्र भीड़ के ख़िलाफ़ पुलिसिया कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है. सेना चरमपंथियों के ख़िलाफ़ आक्रामक अभियान चला रही है.

अधिकारियों को कहना है कि पिछले 180 दिनों में 108 चरमपंथी मारे गए हैं. पिछले 48 घंटों के दौरान अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान पांच चरमपंथी मारे गए हैं.

ये सभी हाल ही में चरमपंथी संगठनों से जुड़े थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)