कश्मीर में लश्कर के तीन 'चरमपंथी' मारे गए

कश्मीर

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

पुलिस ने भारत प्रशासित कश्मीर में सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा के तीन चरमपंथियों को मारने का दावा किया है.

पुलिस का कहना है कि चरमपंथी संगठन लश्कर के तीन चरमपंथी दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के वामपोरा इलाके में मारे गए हैं.

कश्मीर ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर ख़ान ने बीबीसी को बताया, "तीनों चरमपंथी एक गाड़ी में सवार थे जिसकी हमें कुछ सूचना थी. हमारा नाका लगा था और जब गाड़ी को हमारे लोगों ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने गाड़ी के अंदर से गोली चलाई."

मुनीर ख़ान बताते हैं, "जवाब में हमने भी फ़ायरिंग की. तीनों आतंकी जवाबी कार्रवाई में मारे गए. उनके पास के तीन हथियार बरामद हुए हैं. ये तीनों लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी थे."

कश्मीर

इमेज स्रोत, AFP

पुलिस ने मारे गए चरमपंथियों की पहचान मदस्सिर हजाम और जिब्रान के तौर पर की है. तीसरे चरमपंथी की पहचान अभी नहीं की जा सकी है.

कुछ दिन पहले अनंतनाग जिले में ही अमरनाथ यात्रियों की एक बस पर चरमपंथी हमला हु था. इस हमले में आठ यात्रियों की मौत हो गई थी.

सोमवार को जिस इलाके में पुलिस की चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ हुई, वहां से महज़ सात किलोमीटर की दूरी पर अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला किया गया था.

बीते कई महीनों में दक्षिणी कश्मीर में हिज़्बुल मुजाहिदीन और लश्कर के कई बड़े कमांडर मारे गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)