अमरनाथ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी

भारत प्रशासित कश्मीर के रामबन ज़िले में एक बस के गहरी खाई में गिरने से कम से कम 16 लोग मारे गए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई बस में अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु सवार थे.

जम्मू-कश्मीर श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को हुए इस हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट करके शोक-संवेदना व्यक्त की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)