तेजस्वी बोले- तब तो मेरी मूंछ भी नहीं निकली थी

तेजस्वी यादव

इमेज स्रोत, Twitter

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार के मामले में अपने ऊपर एफआईआर दर्ज होने के बाद पहली बार कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए.

तेजस्वी ने मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर तीखा हमला बोला.

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके घर सीबीआई की छापेमारी बीजेपी की साजिश का हिस्सा है. ये हैं तेजस्वी की अहम बातें-

  • क्या कोई 14-15 साल की उम्र में भ्रष्टाचार कर सकता है?
  • जब मेरी मूंछ नहीं निकली थी तब मेरे बारे में कहा जा रहा है कि भ्रष्टाचार किया था.
  • मोदी और अमित शाह के इशारे पर एफआईआर दर्ज की गई है.
  • क्या मैं पिछड़े परिवार से हूं इसलिए साजिश का शिकार बनाया जा रहा है?
  • 28 साल के नौजवान से डर गए हैं मोदी और अमित शाह.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)