तेजस्वी को बर्खास्त करें नीतीश: सुशील मोदी

सुशील मोदी

इमेज स्रोत, TWITTER

    • Author, हरिता कांडपाल
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

भारतीय जनता पार्टी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बर्खास्त कर देना चाहिए.

सीबीआई की ओर से तेजस्वी यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ होने के बाद से भारतीय जनता पार्टी उनके इस्तीफे की मांग कर रही है.

राष्ट्रीय जनता दल ने सोमवार को अपने विधायकों की बैठक बुलाई थी लेकिन इस बैठक में विधायकों ने तेजस्वी यादव के प्रति समर्थन जाहिर किया. पार्टी ने ये कहा कि तेजस्वी यादव पद नहीं छोड़ेंगे.

नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, Getty Images

बैठक पर नज़र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड मंगलवार को बैठक करने जा रही है.

इस बैठक के पहले सुशील मोदी ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "राष्ट्रीय जनता दल से उम्मीद नहीं की जा सकती कि वो इस्तीफा देंगे. अब गेंद नीतीश कुमार के पाले में है और उनको तय करना है कि वो दागी मंत्री को अपने मंत्रिमंडल में रखेंगे और भ्रष्टाचार से समझौता करेंगे. उनकी सुशासन की सरकार होगी या किस तरह की सरकार होगी ये उनको तय करना है."

लालू और तेजस्वी

इमेज स्रोत, PTI

मोदी ने कहा कि लालू यादव पर जब चारा घोटाले का आरोप लगा तो भी उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया और कहते रहे वो जेल में बैठकर सरकार चलाएंगे.

उन्होंने कहा, "मैं नीतीश कुमार को इतना ही याद दिलाऊंगा कि जीतन राम मांझी पर भ्रष्टाचार से जुड़ा एक आरोप था. उसे मुद्दा बनाकर आपने शपथ ग्रहण के चार घंटे बाद इस्तीफा ले लिया था. अब उन्हें निर्णय लेना है कि तेजस्वी यादव अगर इस्तीफा नहीं देते तो आप उन्हें बर्खास्त करें."

शरद यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

'गठबंधन तोड़ने की कोशिशें'

इस बीच जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शरद यादव ने कहा है कि गठबंधन को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.

उनके इस बयान पर सुशील मोदी ने कहा कि सीबीआई ने जिस मामले पर एफआईआर दर्ज़ की है ये मामला सबसे पहले शरद यादव ने उठाया था.

वो सवाल करते हैं, "2008 में शरद यादव ने जो मामला उठाया था, उस पर अगर कार्रवाई हो रही है तो इसमें बदले की भावना कहां है?"

नीतीश को समर्थन देने के सवाल पर सुशील मोदी कहते हैं कि इन चीजों के बारे में केंद्रीय नेतृत्व निर्णय करेगा.

सुशील मोदी दावा करते हैं कि अगर तेजस्वी यादव को बर्खास्त भी कर दिया जाए तो भी लालू यादव नीतीश सरकार को समर्थन देते रहेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)