आज़म ख़ान पर राजद्रोह का मामला दर्ज

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकार में मंत्री रहे आज़म ख़ान पर बिजनौर में राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ है.
बिजनौर के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बीबीसी से कहा कि आज़म ख़ान पर भारतीय दंड संहित की धारा 124ए, 131 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आज़म ख़ान ने भारतीय सेना पर एक विवादित टिप्पणी की थी.
आज़म ख़ान की टिप्पणी के बाद हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था.
इस प्रदर्शन के बाद ही बिजनौर की चांदपुर कोतवाली में आज़म ख़ान के ख़िलाफ़ राजद्रोह की धाराओं में मुक़दमा दर्ज हुआ है.
बिजनौर पुलिस का कहना है कि आज़म ख़ान पर लगे आरोपों की जांच की जाएगी और आरोप सही पाए जाने पर उन्हें गिरफ़्तार भी किया जा सकता है.
आज़म ख़ान का वीडियो मीडिया में प्रसारित हुआ है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं, "महिला दहशतगर्दों को सेना के जिस अंग से शिकायत थी उसे काटकर ले गईं."
आज़म ने कहा था, "उन्हें न हाथ से शिकायत थी, न पैर से शिकायत थी जिस अंग से शिकायत थी उस अंग को काटा. महिला दहशतगर्द फ़ौज के प्राइवेट पार्ट काटकर ले गईं. उन्हें जिस्म के जिस हिस्से से शिकायत थी उसे काटकर ले गईं. इससे पूरे हिन्दुस्तान को शर्मिंदा महसूस करना चाहिए."
बयान पर विवाद होने के बाद आज़म ख़ान ने सफ़ाई देते हुए कहा था कि उनके बयान को ग़लत तरीके से पेश किया जा रहा है.












