दलित लड़की के घरवालों ने प्रेमी को बेरहमी से पीटा, जारी किया वीडियो

इमेज स्रोत, Surendra Jain Paras
राजस्थान के चुरु जिले में एक युवक को पीटे जाने और फिर उसका वीडियो जारी करने की घटना सामने आई है.
आरोप युवक की प्रेमिका के घरवालों पर है. लड़की एक दलित परिवार से है.
पीड़ित को जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित ने इस मामले में दर्ज एफआईआर में कहा है, "उसे साजिश रचकर एक जून की रात को गाँव बुलाया गया, फ़ोन लड़की से करवाया गया. लड़की ने कहा कि अगर वह नहीं आएगा तो वो ज़हर खा लेगी. जब वो उसके गाँव पहुंचा तो उस पर ताबड़तोड़ हमला हुआ. बाद में उसके घरवालों ने उसे चुरू के अस्पताल में भर्ती करवाया."
पीड़ित राजकुमार के चाचा घनश्याम जाट ने फ़ोन पर बताया, "राजकुमार को बेरहमी से पीटा गया, उसके बाल खींचे गए और मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया गया, हम कानून की ओर से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन न्याय में देर होती दिख रही है, घटना का एक वीडियो भी वायरल हो चुका है. वो इस बात का जीता जागता गवाह है कि राजकुमार को किस बेरहमी से पीटा गया है."

इमेज स्रोत, Surendra Jain Paras
तारानगर थाना सूत्रों के अनुसार कुल दस लोगों के खिलाफ 8 जून को नामज़द रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इन लोगों में लड़की के पिता और अन्य घर वाले शामिल हैं.
पुलिस अधिकारी भरत सिंह ने बीबीसी को बताया कि क्षेत्र में माहौल शांत है, पुलिस आरोपियों के ठिकाने पर दो बार दबिश दे चुकी है. अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है.
लोसणा गांव के रहने वाले राजकुमार फोटो स्टूडियो चलाते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












