कश्मीर: उरी सेक्टर में पांच संदिग्ध चरमपंथियों की मौत

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, माजिद जहांगीर
- पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
भारतीय सेना ने भारत प्रशासित कश्मीर के बारामूला ज़िले के उरी सेक्टर में एक अभियान के दौरान पांच संदिग्ध चरमपंथियों को मारने का दावा किया है.
सेना का अभियान शुक्रवार सुबह शुरू हुआ था जो अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जारी है.
सेना की 15वीं कोर के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने श्रीनगर में बीबीसी को जानकारी दी, "शुक्रवार सुबह शुरू हुए अभियान में अब तक पांच चरमपंथियों की मौत हो चुकी है."
उन्होंने बताया कि उरी सेक्टर से लगे हुए इलाकों में कुछ और संदिग्ध चरमपंथियों की छुपे होने की आशंका है और उनकी तलाश में अभियान जारी है.

इमेज स्रोत, AFP
सेना के मुताबिक मारे गए संदिग्ध चरमपंथी नियंत्रण रेखा पारकर भारत प्रशासित कश्मीर में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे.
सेना ने जानकारी दी है कि बीते तीन दिनों के दौरान नियंत्रण रेखा के अलग-अलग सेक्टर में सेना के अभियान के दौरान 12 चरमपंथियों की मौत हुई है.
इन अभियानों के दौरान सेना के एक जवान की मौत हुई है जबकि दो अन्य घायल हुए है.
घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति ख़तरे से बाहर बताई जा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












