कश्मीर: हंदवाड़ा मुठभेड़ में दो चरमपंथियों की मौत

इमेज स्रोत, AFP
- Author, माजिद जहांगीर
- पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
भारत प्रशासित कश्मीर के हदंवाड़ा ज़िले में सुरक्षा बलों और पुलिस ने एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध चरमपंथियों को मारने का दावा किया है.
पुलिस के मुताबिक ये मुठभेड़ भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से करीब 80 किलोमीटर दूर वारीपोरा के जंगलों में हुई.
ये मुठभेड़ करीब डेढ़ घंटे तक चली.
उत्तरी कश्मीर के डीआईजी डा. नीतीश कुमार ने बीबीसी को बताया कि मारे गए दो चरमपंथियों के कब्ज़े से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
उन्होंने बताया, "चरमपंथियों से दो एके 47 राइफलें और एक पिस्तौल बरामद की गई है."
डीआईजी नीतीश कुमार ने दावा किया कि हाल में कुपवाड़ा में हुए हमले में ये दोनों चरमपंथी शामिल थे.
अप्रैल के आखिरी हफ्ते में कुपवाड़ा ज़िले में नियंत्रण रेखा के पास सेना के एक कैंप पर चरमपंथियों ने हमला किया था.
इसमें तीन सैनिक मारे गए थे और जवाबी कार्रवाई में दो चरमपंथियों की भी मौत हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












