You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशलः परदेस में 'देसी गर्ल' से मिले मोदी, बात क्या हुई?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह दिनों के विदेश दौरे पर हैं. मोदी मंगलवार को बर्लिन में मौजूद थे. सात समंदर पार मोदी की मुलाकात 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा से हुई.
प्रियंका चोपड़ा ने इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ''मुझसे मुलाकात के लिए वक्त निकालने का शुक्रिया सर. ये इत्तेफाक है कि हम दोनों एक साथ एक ही वक्त पर बर्लिन में हैं.''
प्रियंका और मोदी की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं. हमने बीबीसी हिंदी के फेसबुक पेज पर लोगों से पूछा कि इस मुलाकात में मोदी और प्रियंका की क्या बात हुई होगी?
इस तस्वीर पर हमें 350 से ज्यादा लोगों के कमेंट्स मिले. हम यहां आपको चुनिंदा कमेंट्स पढ़वा रहे हैं.
- तौसीफ़ अहमद लिखते हैं- मोदी- आप आजकल बॉलीवुड में बहुत कम दिखती हैं सिर्फ़ हॉलीवुड?
प्रियंका- क्या है ना जीएसटी से 28% सिनेमा टैक्स होने वाला है, सोच रही हूं पहले ही जगह बना लूं.😂😂
वैसे मोदी जी आप भी फॉरेन टूर करने में कम नहीं हैं (प्रियंका मन ही मन में)
- मंगेश तिवारी लिखते हैं, बड़े लोग बड़ी बात.....रहती भारत में हैं और मिलने बर्लिन गई हैं....शहीद के परिवारों, किसानों के परिवारों से मिलने के लिए किसी को फुर्सत नहीं.
- जगदीश झा गुड्डू ने लिखा- मोदी - आप कमाल की एक्टर हो.
प्रियंका - क्या सर आप जितना थोड़ी ना हूँ.
- साजित अख़्तर ने लिखा, मोदी - आपमें और मुझमें एक बात तो कॉमन है
प्रियंका:-क्या??
मोदी:-मेरी तरह आप भी देश में कम और विदेश में ज़्यादा बिज़ी हो.
- आमिर हुसैन सिद्दिक़ी ने लिखा, प्रियंका- कोई देश बचा हो तो घूम लो 2 साल बचे हैं.
मोदी जी- सही पकड़े हैं.
- गुलफ़ाम अली ने लिखा, प्रियंका- मुझे भी पद्म भूषण चाहिए, इसके लिए क्या करूं?
मोदी- ज़्यादा कुछ नहीं तुम भी ट्विटर पर देश भक्ति के ट्वीट करना शुरू कर दो.
- अमरवीर सिंह ने लिखा- प्रियंका- सर आपने मेरे घर इनकम टैक्स की रेड क्यों पड़वाई.
मोदी- आपने भी तो नोटबंदी को ग़लत कहा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)