युवती ने पूर्व प्रेमी पर फेंका तेज़ाब, हुई मौत

सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो
    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बेगलुरू से बीबीसी हिन्दी के लिए

ऐसा लगता है चलन अचानक से बदलने लगा है. महिलाएँ भी अक्सर आक्रामक हो रही हैं, वो चाहे केरल का मामला हो, जहाँ एक महिला ने आध्यात्मिक गुरू का लिंग काट डाला.

या फिर, आंध्र प्रदेश का नया मामला - जहाँ एक युवती ने एक मर्द पर तेज़ाब फेंक दिया.

घटना गुंटूर ज़िले की है, जहाँ पुलिस के अनुसार हिमाबंदु नाम की 24 वर्ष की एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी पर कथित तौर पर तेज़ाब फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

हिमाबिंदु इस बात से नाराज़ थी कि चार साल तक उसके साथ संबंध रखने वाले 25 वर्षीय मोहम्मद इलियास ने एक दूसरी औरत से शादी कर ली.

शादी के एक दिन बाद कथित तौर पर युवती ने उसे मिलने के लिए अपने एक दोस्त के घर बुलाया.

बताया जा रहा है कि जैसे ही इलियास अंदर आया, उसने उसपर तेज़ाब फेंक दिया.

स्थानीय लोगों ने इसके बाद इलियास को अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसकी मौत हो गई.

गुंटूर के पुलिस अधीक्षक सर्वेश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बीबीसी को बताया,"वो एक निजी अस्पताल में फ़ार्मासिस्ट के तौर पर काम करती है. हम जाँच कर रहे हैं कि क्या उसे एसिड वहीं से मिला. वो भी घायल हुई है."

उन्होंने बताया कि उसे जल्दी ही अदालत में पेश किया जाएगा जहाँ पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का अनुरोध करेगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)