You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'रिवॉल्वर रानी' के लिए दूल्हे ने मर्जी से छोड़ा मंडप
- Author, रोहित घोष
- पदनाम, हमीरपुर से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दूल्हे को मंडप से उठाकर सुर्खियों में आई 'रिवॉल्वर रानी' को गुरुवार को ज़िला पुलिस ने ढूंढ निकाला.
हमीरपुर के एडिशनल एसपी ब्रजेश मिश्र ने पत्रकार समीरात्मज मिश्र को बताया कि पुलिस से पूछताछ में दूल्हे ने अपनी मर्ज़ी से मंडप छोड़कर जाने की बात कही.
दूल्हे का कहना था कि वो महिला को पहले से जानता था और उसे अगवा नहीं किया गया था. पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस ने जाने दिया.
'रिवॉल्वर रानी' की फ़िल्मी कहानी
सुनने में यह बिल्कुल फ़िल्मी लगता है पर है सच. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज़िले में एक लड़की ने बंदूक की नोक पर दूल्हे को अगवा कर लिया.
हमीरपुर ज़िला मुख्यालय से क़रीब 70 किलोमीटर दूर मौदहा कस्बे के पद्मनाभन स्कूल में एक शादी ख़त्म होने वाली थी.
ज़्यादातर मेहमान खाना खाकर निकल चुके थे. दोनों परिवार के रिश्तेदार ही शादी के मंडप में थे. तभी स्कूल कैंपस में एक एसयूवी गाड़ी पहुंची.
उससे एक महिला तमंचा लहराती हुई निकली. उसके साथ दो आदमी भी थे. महिला ने तमंचा दूल्हे के सिर पर सटाकर साथ चलने को कहा.
दूल्हे ने वैसा ही किया और एसयूवी वहां से तेज़ रफ़्तार से निकल गई. शादी के मंडप में मौजूद सभी लोग सकते में आ गए.
पुलिस ने बताया कि लड़के का नाम अशोक यादव है और वह हमीरपुर के मटौंधा गाँव का रहने वाला है. वह कंपाउन्डर का काम करता है.
उसकी शादी मौदहा में रहने वाली भारती यादव से हो रही थी.
इससे पहले हमीरपुर के एसीपी बीके मिश्रा ने बीबीसी से कहा था, "वधु पक्ष ने घटना की लिखित सूचना दी है कि दूल्हे का किसी महिला ने तमंचे की नोंक पर अपहरण कर लिया है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. महिला कौन है, क्या नाम है यह पता किया जा रहा है."
पुलिस का ऐसा मानना है कि अशोक का जिस महिला ने अपहरण किया उन दोनों में प्रेम संबंध रहे हैं. यह भी कहा जा रहा था कि दोनों ने चुपके से शादी भी कर ली थी.
एसपी बीके मिश्रा ने बीबीसी हिन्दी से कहा, "अशोक किसी और से शादी कर रहा था इसलिए महिला ने उसका अपहरण कर लिया हो."
अशोक के पिता रामहेत यादव ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की आठ साल पहले शादी हो चुकी थी. उसकी दो बेटियां भी हैं. दो साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी.
उन्होंने बीबीसी को बताया, "अब अशोक ने चोरी-छुपे शादी की हो तो हमें इसकी जानकारी नहीं है."
दूसरी ओर वधु के पिता रामसजीवन यादव ने कहा, "हमने शादी में काफ़ी पैसा खर्च किया है. हमें इंसाफ़ मिलना चाहिए."