तो बीबर के शो में ठगे गए भारतीय दर्शक?

    • Author, अरुंधति भांडे
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

मशहूर कनाडाई पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने जब 10 मई को मुंबई में अपना लाइव परफार्मेंस दिया तो उनके चाहने वालों को लगा कि वाकई वो गा रहे हैं.

लेकिन शो में आए कई लोगों का आरोप है कि वो कार्यक्रम में लिप सिंकिंग कर रहे थे. हालांकि बीबर ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि वो शो में ज़्यादातर वक़्त लिपसिंकिंग करते रहे.

लिपसिंक मतलब, रिकॉर्डेड गाने बज रहे थे और बीबर बोल के हिसाब से केवल अपने होंठ हिला रहे थे.

क्यों करते हैं लिपसिंक

भारत आने से पहले उनकी डिमांड लिस्ट में कई चीज़ें थीं, जिस वजह से पहले से ही काफी उथल-पुथल मची हुई थी.

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस लिस्ट की भी खूब खिंचाई की.

वैसे लिपसिंक करना कोई नई बात नहीं है और बहुत से कलाकार लाइव परफॉरमेंस के दौरान लिप सिंकिंग करते हैं.

असल में कभी-कभार कोई ट्रैक लाइव गाने बहुत ही मुश्किल होते हैं. कई कलाकार इनमें डांस भी करते हैं, ऐसे में पूरे परफॉरमेंस तक एनर्जी बचाने के लिए वे पहले से रिकॉर्ड गानों पर परफॉर्म करते हैं.

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि माइक्रोफ़ोन ऑन रहता है और जब कलाकार गाने के किसी हिस्से में कॉन्फिडेंट न हो तो पीछे से ट्रैक बजता रहता है और कलाकार धीमी आवाज़ में गाता रहता है.

कई बार ऐसा होता है कि मौसम ख़राब हो या कलाकार की तबीयत बिगड़ जाए या फिर कोई तकनीकी ख़राबी आ जाए तो लिपसिंक करना पड़ता है.

कई ऐसे भी कलाकार होते हैं जो लिपसिंकिंग का बेहद कम या बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करते.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)