You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जस्टिन बीबर के 5 'बवाल'
उम्र 23 साल, ग्रेमी अवॉर्ड और लाखों-करोड़ों चाहने वाले. दुनिया के सबसे पावरफुल सेलिब्रिटी की लिस्ट में जगह रखने वाले जस्टिन बीबर दुनिया भर में छा चुके हैं.
लेकिन इसके साथ ही विवादों संग भी उनका पुराना नाता रहा है. ऐसी ही कुछ घटनाओं पर एक नज़र
1. फ़ैंस पर थूका
जुलाई 2013 में जस्टिन बीबर पर अपने होटल की बालकनी से नीचे खड़े हुए प्रशंसकों पर थूकने का आरोप लगा था. हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया.
2. ऐन फ्रैंक पर विवादित बयान
साल 2013 में ही नीदरलैंड्स में अपने कॉन्सर्ट से पहले जस्टिन बीबर अपने दोस्तों और गॉर्डस के साथ 'द ऐन फ्रैंक हाउस' गए थे. वहां उन्होंने 'गेस्ट बुक' में लिखा- " ट्रूली इन्स्पिरिंग टू बी ऐबल टू कम हियर. ऐन वॉज़ अ ग्रेट गर्ल. होपफ़ुली शी वुड हेव बीन अ बिलीबर." बीबर के फ़ैंस के लिए बिलीबर नाम इस्तेमाल किया जाता है.
3. जब नशे में होश खो बैठे बीबर
एक बार बीबर ने नशे की हालत में होटल की 'मॉप बकेट' में पेशाब किया. यह हरक़त होटल की लॉबी में लगे हुआ कैमरे में भी कैद हुई.
4. पड़ोसी के घर अंडे फेंके
साल 2014 में जब बीबर 20 साल के थे, तो कैलिफ़ोर्निया में उन पर अपने पडोसी के घर पे अंडे फेंके और गाली-गलौज करने के आरोप लगे. बाद में पुलिस ने उनके घर पे रेड की और उनके खिलाफ सबूत हासिल करने की कोशिश की.
5. बीबर का स्टारडम
साल 2014 में जब पॉपस्टार डिज़्नी वर्ल्ड गए तो लाइन में खड़े न होने के लिए उन्होंने व्हीलचेयर का इस्तेमाल किया और कहा, "आई डोंट डू लाइंस."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)