You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्या करने वाले हैं कुमार विश्वास?
दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार के बाद से आम आदमी पार्टी में अंदरूनी कलह गंभीर होती जा रही है और अब पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने कहा है कि वो आज रात सोच-समझकर कोई फ़ैसला करने जा रहे हैं.
कुमार विश्वास ने मंगलवार को पत्रकारों से बात की और कहा कि उनके ख़िलाफ़ साज़िशें की जा रही हैं मगर वो इसका हिस्सा नहीं बनेंगे.
मगर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कुमार विश्वास के टीवी पर आकर बयान देने पर सख़्त आपत्ति जताई है.
कुमार विश्वास के बयान के कुछ देर बाद मनीष सिसोदिया भी पत्रकारों के सामने और उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास को अगर कुछ कहना है तो उन्हें पार्टी के मंच पर अपनी बात कहनी चाहिए थी.
मनीष सिसोदिया ने कहा, "कार्यकर्ता देख रहा है कि उनके टीवी पर आकर बयान देने से किसको फ़ायदा हो रहा है."
कुमार विश्वास की चेतावनी
भावुक दिखाई दे रहे कुमार विश्वास ने कहा,"मैं चेतावनी नहीं दे रहा, ये अनुरोध कर रहा हूँ कि ऐसा कुछ मत करिए जिससे सड़क पर खड़े हुए कार्यकर्ता, जिसने आपके लिए नौकरी छोड़ी, जो चने खाकर लड़ा.."
"मैं फिर भी कुमार विश्वास रहूँगा, मुख्यमंत्री फिर भी अरविंद केजरीवाल रहेंगे, उपमुख्यमंत्री फिर भी मनीष सिसोदिया रहेंगे, मगर वो कार्यकर्ता जो आपके लिए पोस्टर चिपकाता था, जो आपके लिए लड़ता था, आप उसपर लात मत मारिए."
वीडियो पर विवाद
कुमार विश्वास ने साथ ही कहा कि उनके ख़िलाफ़ नीचे से भी जो भी साज़िशें कर रहे हैं, उनके पैंतरे बेकार हैं, वो इस खेल का हिस्सा नहीं बनेंगे.
उन्होंने साथ ही कहा कि वो अपने वीडियो के बारे में किसी से माफ़ी नहीं माँगेगे.
कुमार विश्वास ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने कई मसलों पर बात रखी थी और पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए पार्टी में सुधार की बात उठाई थी.
कुमार विश्वास की तरफ़ से असहमति जताने पर पार्टी के कई नेताओं ने उनका समर्थन किया था और मीडिया में इसे खूब उछाला गया.
इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया और कहा, ''कुमार मेरा छोटा भाई है. कुछ लोग हमारे बीच दरार दिखा रहे हैं, ऐसे लोग पार्टी के दुश्मन हैं. वो बाज आयें. हमें कोई अलग नहीं कर सकता.''
लेकिन पार्टी के एक विधायक अमानतुल्लाह ने कुमार विश्वास पर कई आरोप लगाए थे. इसके बाद कुमार विश्वास ने अब कहा है कि वो जल्दी ही कोई फ़ैसला करने जा रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)