You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सिंधु जल संधि की भरपाई पर पीएम मोदी ने दिया आश्वासन- महबूबा
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि सिंधु जल समझौते से जम्मू कश्मीर को होने वाले नुकसान की भरपाई करने का प्रधानमंत्री मोदी ने भरोसा दिलाया है.
भारत प्रशासित कश्मीर में कई हफ़्तों से जारी तनाव के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री पर दबाव डाला कि सिंधु नदी जल समझौते से राज्य को जो 20 हज़ार करोड़ का नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई के लिए केंद्र क़दम उठाए."
उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री ने इस बारे में क़दम उठाने का आश्वासन' दिया है.
सोशल मीडिया पर लगाम
मुख्यमंत्री मुफ़्ती ने कहा कि घाटी में बातचीत को पटरी पर लाने को लेकर प्रधानमंत्री सहमत हैं और हालात सामान्य होने पर बातचीत शुरू की जाएगी.
पत्थरबाजों को उकसाने वाले कई व्हाट्स ऐप ग्रुपों की जानकारी सामने आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मंगलवार को यूनिफ़ाइड कमांड की बैठक में व्हाट्स ऐप और फ़ेसबुक के माध्यम से बाहर से हिंसा भड़काने की घटनाओं पर चर्चा होगी.
उन्होंने कहा कि 'पत्थरबाजी में शामिल नौजवानों में कुछ ऐसे नौजवान भी हैं जिनमें हालात को लेकर गुस्सा है. दूसरे वे हैं जिन्हें जानबूझकर उकसाया जाता है.'
वाजपेयी से आगे बढ़ना होगा
बातचीत में हुर्रियत को शामिल किया जाएगा या नहीं, इस सवाल पर मुफ़्ती का कहना था कि वाजपेयी के शासन में भी बातचीत हुई थी और बाद के दौर में भी.
उन्होंने कहा कि बातचीत ही एकमात्र हल है, 'वाजपेयी जी ने इस मुद्दे को जहां छोड़ा था वहीं से इसे ले जाना पड़ेगा नहीं तो कश्मीर के हालात को सुधारा नहीं जा सकता.'
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वाजपेयी की कश्मीर नीति से इत्तेफ़ाक जताते रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 'पत्थरबाजी और गोली के माहौल में बातचीत नहीं हो सकती इसलिए माहौल को ठीक करने के लिए हमें थोड़ी मोहलत चाहिए.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)