ओडिशा: केंद्रपाड़ा मे सांप्रदायिक तनाव, इंटरनेट बंद

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
- Author, सुब्रत कुमार पति
- पदनाम, भुवनेश्वर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
ओडिशा में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव की खबर है.
सोशल मीडिया में अल्लाह पर कथित रूप से अश्लील कमेंट वाले एक वीडियो के वायरल होने के बाद केंद्रपाड़ा मे ऐसी स्थिति पैदा हो गई है.
इसका विरोध करते हुए मुसलमान बुधवार सुबह सड़कों पर निकल आए.
केंद्रपाड़ा के पुलिस सुपरिटेंडेंट दयानिधि गोछायत ने बीबीसी से कहा, "शहर मे अमन बरकरार रखने के लिए ज़रूरी क़दम उठाए जा रहे हैं. हिंदू और मुसलमानों से बात की जा रही है. किसी भी तरह की स्थिति पर काबू पाने के लिए 6 प्लाटून फ़ोर्स तैनात कर दिए गए हैं."

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
केंद्रपाड़ा के कलेक्टर मुरलीधर मल्लिक ने कहा, "मुख्यमंत्री के दफ़्तर से निर्देश के बाद आज दोपहर तीन बजे से 48 घंटों के लिए केंद्रपाड़ा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नज़र रखी हुई है. बहुत जल्द इस वीडियो को शेयर करने वाले को पकड़ा जाएगा. पुलिस उस पर काम कर रही है."
ओडिशा में इस साल सांप्रदायिक तनाव की यह दूसरी घटना है. कुछ ही दिन पहले हिंदू देवी-देवता पर अश्लील टिप्पणी के बाद भद्रक मे हिंसा फैल गई थी.
भद्रक में अभी भी पूरी तरह से स्थिति शांत नहीं हुई है और रात का कर्फ्यू चल रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












