जब केजरीवाल ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

इमेज स्रोत, AFP
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम के आगामी चुनाव के लिए शनिवार को एक रैली को संबोधित किया जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों को आड़े हाथों लिया.
रैली के दौरान कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे तो केजरीवाल ने कहा, "इन लोगों से पूछिए मोदी-मोदी के नारे लगाने से क्या उनका हाउस टैक्स माफ़ हो जाएगा. क्या मोदी ने उनके बिजली के बिल कम किए? अगर ऐसा है तो मैं भी मोदी-मोदी चिल्लाऊंगा."
केजरीवाल ने कहा, "मोदी-मोदी करने से पेट नहीं भरता....कुछ लोग पागल हो गए हैं."
इसके बाद आप के समर्थक भी केजरीवाल-केजरीवाल के नारे लगाने लगे.
रैली में केजरीवाल ने आप सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि उनकी सरकार ने बिजली के बिल आधे कर दिए और मुफ्त में पानी उपलब्ध करा रही है.
केजरीवाल ने कहा, "हमें पैसा कहां से मिला? हमने एक काम किया, हमने भ्रष्टाचार खत्म किया. हमने पिछले दो साल में फ्लाइओवर्स के निर्माण में 350 करोड़ रुपए बचाए."
दिल्ली नगर निगम के चुनाव 23 अप्रैल को होने हैं और नतीजे 26 अप्रैल को घोषित होंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












