कश्मीर: मंत्री के पुश्तैनी घर पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

भारत प्रशासित कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में संदिग्ध चरमपंथियों के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

पुलिस के मुताबिक संदिग्ध चरमपंथियों ने रविवार रात करीब साढ़े दस बज़े जम्मू-कश्मीर सरकार के राज्यमंत्री फारुक़ अंदराबी के पुश्तैनी मकान पर हमला किया.

अनंतनाग के पुलिस अधीक्षक ज़ुबैर अहमद ने स्थानीय पत्रकार माजिद जहांगीर को बताया कि ये मकान अनंतनाग ज़िले के डूरू इलाके में है.

अहमद ने बताया, " फारुक़ अंदराबी घर पर मौजूद नहीं थे. चरमपंथियों ने उनके घर पर तैनात पुलिस पोस्ट को निशाना बनाया. हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए."

फारुक अंदराबी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती के रिश्तेदार भी हैं.

स्थानीय रिपोर्टों में ये भी बताया गया है कि संदिग्ध चरमपंथी सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी अपने साथ ले गए हैं लेकिन पुलिस अधीक्षक ज़ुबैर अहमद ने इसकी पुष्टि नहीं की.

अहमद ने कहा, "पूरे मामले की जांच की जा रही है.इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है."

पुलिस के मुताबिक संदिग्ध चरमपंथी हमले के बाद भागने में कामयाब हो गए.

दक्षिणी कश्मीर की संसदीय सीट पर 9 अप्रैल को उपचुनाव होना है. चुनाव की वजह से दक्षिणी कश्मीर में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था चौकस होने का दावा किया जा रहा है.

वहीं, रविवार दोपहर पुलिस ने दावा किया कि दक्षिणी कश्मीर के अवंतीपुरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध चरमपंथियों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक इनका संबंध हिज्बुल मुजाहिदीन से था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)