ऐसे काम कर रहा है एंटी रोमियो दस्ता

वाराणसी के एक कॉलेज के बाहर पूछताछ करती पुलिस.

इमेज स्रोत, ROSHAN JAISWAL

    • Author, रोशन जायसवाल
    • पदनाम, वाराणसी से,बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने संकल्प पत्र पर अमल शुरू कर दिया है. संकल्प पत्र में भाजपा ने महिलाओं के साथ छेड़खानी रोकने के लिए रोमियो दस्ता बनाने की बात कही थी.

पुलिस के ज़िम्मे अब नया काम रोमियो यानि कि मनचलों को पकड़ने का आ गया है. अधिकारियों ने ज़िले के हर थाने में ''एंटी रोमियो स्क्वॉड'' बनाने का आदेश दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के चेतगंज थाना में आने वाले आर्य महिला कालेज में पुलिस ने रोमियो यानि मनचलों को पकड़ने का अभियान चलाया.

हालाँकि कोई हाथ नहीं आया, लेकिन इससे वहां अफ़रा-तफ़री ज़रूर मच गई.

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुराग आर्य

इमेज स्रोत, ROSHAN JAISWAL

इमेज कैप्शन, पुलिस डीएसपी अनुराग आर्य

चेतगंज क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी अनुराग आर्य ने बीबीसी हिंदी को बताया कि सिगरा शहीद पार्क और आर्य महिला कालेज में ''एंटी रोमियो स्क्वॉड'' ने अभियान चलाया. लेकिन फ़िलहाल कोई पकड़ा नहीं गया है.

उन्होंने बताया कि पार्क, भीड़-भाड़ वाली जगह और स्कूल-कालेज के बाहर ये अभियान चलाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि शासन की ओर से अभी इसका प्रोफार्मा और गाइड लाइन नहीं आई है. लेकिन अभी थाना स्तर से ये ''एंटी रोमियो स्क्वॉड'' की टीम गठित कर दी गई है.

छात्रा ऐश्वर्या

इमेज स्रोत, ROSHAN JAISWAL

इमेज कैप्शन, छात्रा ऐश्वर्या

आर्य महिला कालेज की छात्रा ऐश्वर्य ने बीबीसी हिंदी को बताया कि इस तरह की नई चीज़ें बनती तो हैं लेकिन उसे अमल में भी लाया जाए.

छात्रा नैंसी

इमेज स्रोत, ROSHAN JAISWAL

इमेज कैप्शन, नैन्सी वर्मा

एक अन्य छात्रा नैन्सी वर्मा ने बताया कि पिछली सरकार ने महिलाओं की मदद के लिए 1090 नंबर डायल करने की सुविधा भी शुरू की थी, लेकिन जागरूकता की कमी और लड़कियों के उनके अभिभावकों द्वारा मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने देने से ये कारगर नहीं हो पाया.

प्रेरणा श्रीवास्तव.

इमेज स्रोत, ROSHAN JAISWAL

इमेज कैप्शन, प्रेरणा श्रीवास्तव

एक अन्य छात्रा प्रेरणा श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार का ये कदम अच्छा है. इसे ठीक से अमल में लाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि चीज़ें शुरू तो होती हैं. लेकिन एक-दो महीने में मामला ठंडा पड़ जाता है. उन्होंने कहा कि जागरूकता भी काफ़ी ज़रूरी है. कभी-कभी इस तरह के नियमों के शिकार परिवार के सदस्य हो जाते हैं, जो साथ में रहते हैं. इसपर ध्यान देने की जरूरत है.

वर्षा सिंह.

इमेज स्रोत, ROSHAN JAISWAL

इमेज कैप्शन, वर्षा सिंह

वर्षा सिंह ने बताया कि रोज़मर्रा के जीवन में सड़क पर चलने से लेकर ऑटोरिक्शा और बसों में बैठना तक मुश्किल हो चुका है.

ज्योति भूषण.

इमेज स्रोत, ROSHAN JAISWAL

इमेज कैप्शन, ज्योति भूषण

कॉलेज में पुलिस के ''एंटी रोमियो स्क्वाड'' टीम के अभियान के दौरान कालेज परिसर में ही एक बैंक का एटीएम इस्तेमाल करने आए पेशे से कंप्यूटर टीचर ज्योति भूषण काफ़ी घबरा गए.

उन्होंने कहा कि इस महिला कालेज के परिसर में स्थित एक बैंक में उनका एकाउंट है, लेकिन अब अगली बार यहां आने से पहले सोचना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस को मनचलों और आम लोगों में फ़र्क करना चाहिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)