You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अरुण जेटली रक्षा मंत्रालय भी संभालेंगे
वित्त मंत्री अरुण जेटली रक्षा मंत्रालय का भी काम संभालेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरक्त भार सौंपा गया है.
रक्षा मंत्रालय मनोहर पर्रिकर मंगलवार की शाम गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इसके पहले उन्होंने रक्षा मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया.
पीटीआई ने ही पर्रिकर के हवाले से कहा था, "मैंने अपना रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है और इसे प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया है. कल शाम कैबिनेट मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण करूंगा."
गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने रविवार रात मनोहर पर्रिकर को राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया था.
पणजी में वरिष्ठ पत्रकार संदेश प्रभुदेसाई के मुताबिक, राज्यपाल ने विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए पर्रिकर को 15 दिन का समय दिया है.
इससे पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने गोवा में सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के समक्ष पेश किया था.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यपाल से मुलाक़ात की थी.
नितिन गडकरी ने बताया था कि मनोहर पर्रिकर जल्द ही रक्षा मंत्री का पद छोड़ देंगे और पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे.
गोवा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नितिन गडकरी ने कहा कि 21 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी भी राज्यपाल को सौंपी जा चुकी है.
गडकरी ने कहा कि समर्थन करने वाली सभी पार्टियों के साथ मिल कर एक साझा कार्यक्रम तय किया जाएगा और सरकार उसके अनुरूप ही काम करेगी.
गोवा विधानसभा में 40 सीटें हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 13 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं. गोवा फार्वर्ड पार्टी को तीन, महाराष्ट्रवादी गोमंतक को तीन और एनसीपी को एक सीट मिली है.
तीन निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधायक बनें हैं.
गडकरी ने कहा, "मनोहर पर्रिकर का देश के रक्षा मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण योगदान है. हम चाहते हैं कि वे मंत्री बने रहें. पर बदली हुई स्थिति में उनका मुख्यमंत्री बनना ज़रूरी है."
उन्होंने आगे जोड़ा, "पर्रिकर का कहना है कि पार्टी जो फ़ैसला करेगी, वे मानने को तैयार हैं."
गडकरी के मुताबिक़, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी ने पर्रिकर की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनने पर उसे समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.
भाजपा विधायकों ने एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से आग्रह किया है कि वे उन्हें पार्टी के विधायक दल का नेता नामित कर दें.