You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यूः हड्डियां हैं मोटापे के लिए ज़िम्मेदार!
लगभग सभी अख़बारों ने पहले पन्ने पर दो ख़बरों को प्रमुखता से छापा है. पहली गुरुवार को हुए तमाम एग्ज़िट पोल के नतीजे और दूसरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बीबीसी हिन्दी से ख़ास बातचीत जिसमें अखिलेश ने बीएसपी के साथ गठबंधन सरकार बनाने के संकेत दिए हैं.
हिन्दुस्तान , इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ़ इंडिया, मेल टुडे इन सभी अखबारों ने एग्ज़िट पोल के नतीजों के आधार पर लिखा है कि पांच में से तीन राज्यों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.
अमर उजाला के पहले पन्ने पर ख़बर है कि अब सुरक्षा फीचर्स के साथ 10 के नए नोट जल्द आएंगे. भारतीय रिज़र्व बैंक जल्द ही कई सिक्योरिटी फीचर्स के साथ 10 रुपए के नए नोट जारी करेगा. आरबीआई की अधिसूचना के मुताबिक महात्मा गांधी सिरीज़-2005 के इस नोट में दोनों तरफ नंबर पैनल पर 'एल' अक्षर होगा और गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.
हिन्दुस्तान ने लिखा है कि एक शोध में पता चला है कि छरहरी काया का राज़ हड्डियों में छिपा है. एक कोशिका से निकलने वाले हॉर्मोन मस्तिष्क के हिस्से को निशाना बनाते हैं जो भूख के लिए ज़िम्मेदार होता है. लिपोकैलिन हड्डियों से निकलने वाला एक ऐसा रसायन है जो भूख का अहसास कराता है.
इंडियन एक्सप्रेस ने पहले पन्ने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान को तरजीह दी है जिसमें उन्होंने लखनऊ में मारे गए कथित चरमपंथी सैफुल्लाह के परिवार की तारीफ़ की है. सैफुल्लाह के पिता सरताज ने बेटे का शव लेने से ये कहते हुए इनकार कर दिया था कि जो देश के लिए ईमानदार नहीं उससे हमारा कोई रिश्ता नहीं. राजनाथ सिंह ने कहा हमें सरताज पर गर्व है और मुझे विश्वास है कि देश की संसद को भी उनपर गर्व होगा.
जनसत्ता में लिखा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने लखनऊ आतंकी ऑपरेशन के सिलसिले में गुरुवार को दो और संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक भारतीय वायुसेना का पूर्व कर्मी मोहम्मद ग़ौस ख़ान है. वही मॉड्यूल का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)