इसरायल पर प्रतिबंध मांगने वालों को वीज़ा नहीं

इसरायल की संसद ने एक कानून को मंजूरी दे दी है जिसके तहत इसरायल पर प्रतिबंध का समर्थन करने वाले विदेशी नागरिकों पर कार्रवाई हो सकेगी.

नए क़ानून के तहत इसराएल पर रोक लगाने की अपील करने वालों या ऐसी मुहिम को समर्थन देने वालों को वीज़ा या रहने का परमिट नहीं मिलेगा.

यह क़ानून कब लागू होगा इस पर अभी अधिक जानकारी नहीं मिली है.

माना जा रहा है इस विधेयक के ज़रिए बॉयकॉट, डाईवेस्टमेंड एंड सैंक्शन्स समूह के सदस्यों को निशाने पर लिया जा रहा है जो इसरायल पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने के लिए मुहिम चला रहे हैं.

ये समूह खुद को फलस्तीनी नेतृत्व में न्याय और समानता की मांग करने वाला समूह कहता है जबकि इसरायल के अनुसार ये समूह देश को बर्बाद करना चाहता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)