'भाजपा यूपी में मुसलमानों को टिकट देती तो अच्छा होता'

इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनावों में मुसलमानों को भी टिकट दिया होता तो अच्छा होता.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नक़वी ने कहा, ''जहां तक टिकट का सवाल है, मुसलमानों को भी टिकट मिलता तो अच्छा होता. अब हम उनकी चिंता की भरपाई तब करेंगे जब राज्य में हमारी सरकार बनेगी.''

इमेज स्रोत, PIB
नक़वी से पहले केंद्रीय मंत्री राजनाथ और उमा भारती भी कुछ इसी तरह की बात कह चुके हैं.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने एक भी मुसलमान उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है.

इमेज स्रोत, AFP
उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की ख़ासी आबादी है और चुनावी राजनीति में उनकी अहम भूमिका रही है.

राज्य में कुल सात चरणों में मतदान हो रहा है. सोमवार को पांचवे चरण में 11 ज़िलों की 51 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












