पलनीसामी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

शशिकला के वफादार ईके पलनीसामी को तमिलनाडु के राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया और गुरूवार शाम उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली.

राज्यपाल विद्यासागर राव ने गुरुवार सुबह एआईएडीएमके विधायक दल के नेता पलनीसामी को मिलने के लिए बुलाया था. इसी मुलाक़ात में राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्यौता दिया.

जयललिता के निधन के बाद अब तक के घटनाक्रम

  • ओ पनीरसेल्वम तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने.
  • लेकिन कुछ दिनों पाद एआईएडीएमके ने शशिकला नटराजन को पार्टी महासचिव बनाया.
  • फिर शशिकला विधायक दल की नेता चुनीं गई और सरकार बनाने का दावा पेश किया.
  • पनीरसेल्वम ने इस्तीफ़ा दिया और राज्यपाल ने इस्तीफ़ा मंज़ूर किया.
  • लेकिन राज्यपाल ने शशिकला को सरकार बनाने का न्यौता नहीं दिया.
  • पनीरसेल्वम ने बग़ावत की और कहा- उन्हें इस्तीफ़ा देने को मजबूर किया गया.
  • पनीरसेल्वम गुट में कुछ विधायक और सांसद जुड़े.
  • शशिकला ने अपने समर्थक विधायकों को गोल्डन बे रिजॉर्ट में रखा.
  • सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को सज़ा सुनाई जिसके बाद शशिकला ने अपने प्रतिनिधि के रूप में पलनीसामी के नाम की घोषणा की
  • पलनीसामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
  • सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराते हुए चार साल की सज़ा सुनाई.
  • शशिकला की जगह पलनीसामी विधायक दल के नेता चुने गए.
  • शशिकला ने सरेंडर किया, जेल भेजी गईं.
  • राज्यपाल ने पलनीसामी को सरकार बनाने का न्यौता दिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)