You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
तमिलनाडु: ओपीएस पार्टी से बर्खास्त
एप्पाडि पलानिसामी को एआईडीएमके गुट विधायक दल का नया नेता चुन लिया गया है जबकि ओ पनीरसेल्वम की पार्टी से प्राथमिक सदस्यता खत्म करने की घोषणा भी की गई है.
जब ये फ़ैसला आया तो ओ पनीरसेल्वम अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे.
अपने भाषणा में ओ पनीरसेल्वम ने समर्थकों को धन्यवाद दिया और कहा कि "अम्मा" की सरकार अभी भी सत्ता में है
नता के समर्थन के लिये धन्यवाद, अम्मा की सरकार अभी भी सत्ता में हैं: पन्नीरसेल्वम
मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की दोस्त वीके शशिकला को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया है.
शशिकला पर आरोप था कि नब्बे के दशक में जब जयललिता मुख्यमंत्री थी, तब उन्होंने जयललिता को ग़ैरकानूनी धन इकट्ठा करने में मदद की.
बेंगलुरू की एक ट्रायल कोर्ट ने वर्ष 2014 में उन्हें आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार दिया था और चार साल की जेल के साथ 100 करोड़ जुर्माने की सज़ा सुनाई थी जिसके कारण जयललिता को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था.
दोनो ने कुछ वक्त जेल में बिताया लेकिन कर्नाटक हाईकोर्ट ने आदेश को पलटा और उन्हें रिहा कर दिया. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहां ये फ़ैसला आया है.
फ़ैसले के आने के बाद शशिकला के राजनीतिक प्रतिद्वंदी ओ पनीरसेल्वम के घर के सामने पटाखे फोड़े गए.
अपने भाषण में ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि सभी विधायकों को आपसी भेदभाव भुलाकर एक हो जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, "ये हमारा कर्तव्य है कि हम अम्मा के स्वर्णिम राज को जारी रखें."
भाजपा नेता राम माधव ने ट्वीट किया, "गवर्नर ने फ़ैसले का इंतज़ार कर सही किया." इस मामले में विशेष पब्लिक प्रोसेक्यूटर रहे बीवी आचार्य ने कहा, "न्याय हुआ है."
तमिलनाडु में क्या-क्या हो सकता है
1. इस फ़ैसले के आने के बाद पनीरसेल्वम की स्थिति मज़बूत होगी और जो विधायक पहले शशिकला गुट में थे वो अब पनीरसेल्वम के साथ आ सकते हैं. पनीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बनने के लिए 234 सीटों वाली विधानसभा में 118 विधायकों का समर्थन ज़रूरी है.
2. पिछले कुछ दिनों में तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव की आलोचना हुई है कि उन्होंने शशिकला को मुख्यमंत्री पद का शपथ दिलाने और उनसे विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने के लिए आमंत्रण भेजने में बहुत देरी की है. आलोचकों के अनुसार जिस किसी को विधायक दल का नेता चुना जाता है, परंपरा यही है कि राज्यपाल को उसे शपथ दिलाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए.
3. लोगों की निगाह चेन्नई के गोल्डेन बे रेजॉर्ट पर भी होगी जहां पर बड़ी संख्या में शशिकला गुट के विधायक रह रहे हैं. देखना होगा कि वहां विधायकों का क्या रुख रहता है.
4. एआएडीएमके के कई कार्यकर्ता शशिकला से नाराज़ थे क्योंकि उनका मानना था कि शशिकला ने उन्हें 'अम्मा' जयललिता से दूर रखा था. जबसे शशिकला को विधायक दल का नेता चुना गया था, पार्टी कार्यकर्ताओं में इसे लेकर असंतोष था और कई तो खुलकर पनीरसेल्वम के समर्थन में आ गए थे जिसके कारण शशिकला के नज़दीकी मंत्री भी पनीरसेल्वम के नज़दीक आ गए.
5. कुछ ही देर में शशिकला पुलिस के सामने सरेंडर कर सकती हैं.