You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: '2000 के नकली नोट बांग्लादेश के रास्ते भारत में'
इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने लिखा है कि 2000 रुपए के नकली नोट पाकिस्तान से भारत में बांग्लादेश के रास्ते आ रहे हैं.
अख़बार ने सरकारी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ये जानकारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी और बीएसएफ के हाल ही में कई लोगों को गिरफ़्तारी और नकली नोट ज़ब्त किए जाने पर मिली है.
जांचकर्ताओं का कहना है कि इन नकली नोटों में 17 में से 11 सुरक्षा मानकों की हू-ब-हू नकल की गई है.
हिन्दुस्तान अख़बार की ख़बर के मुताबिक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज महंगा हो सकता है. संस्थान की तरफ से आम बजट में 300 करोड़ रुपए और मांगे गए थे. एम्स की आर्थिक ज़रूरतों पर विचार करने के बाद वित्त मंत्रालय ने एम्स को यूजर चार्ज बढ़ाने की सलाह दी है.
हालांकि संस्थान ने अभी शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है. गौरतलब है कि अभी यूजर चार्ज के तौर पर 10 से 25 रुपए तक लिए जाते हैं. इससे पहले साल 2005 और 2010 में भी एम्स की आमदनी को बढ़ाने के लिए रेडियोग्राफी, अल्ट्रासाउंड और खून की जांच के लिए ली जानेवाली फ़ीस बढ़ाने का प्रस्ताव था. लेकिन शिक्षकों, चिकित्सकों और सांसदों के विरोध के बाद इसे वापस ले लिया गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की ख़बर के मुताबिक अमरीका ने पाकिस्तानी संसद के उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी को वीज़ा देने से मना कर दिया है.
हैदरी को संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉक स्थित मुख्यालय में 13 और 14 फरवरी को हनेवाली अंतर संसदीय संघ की बैठक हिस्सा लेने के लिए जाना था. हैदरी पाकिस्तान की बड़ी इस्लामिक पार्टी जमात उलेमा इस्लाम के महासचिव भी हैं, जिसके प्रमुख को तालिबान का समर्थक और अमरीका विरोधी माना जाता है. इसके जवाब में पाकिस्तानी सांसदों ने भी अमरीकी समकक्षों के बहिष्कार की धमकी दी है.
द हिन्दू अख़बार ने लिखा है कि तमिलनाडु में सत्ता के संघर्ष को लेकर एआईएडीएमके में रविवार को भी खींचतान जारी रही. पार्टी की अंतरिम महासचिव शशिकला ने गोल्डन बे रिसॉर्ट में समर्थक विधायकों को पत्रकारों के सामने पेश किया और किसी भी जबरदस्ती से इनकार किया.
वहीं चार लोकसभा सांसदों और एक राज्यसभा सांसद ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के खेमे को मजबूत किया है. पांच सांसदों के समर्थन में आने से पनीरसेल्वम के खेमे में अब कुल 10 सांसद और सात विधायक हो गए हैं. पनीरसेल्वम दावा कर रहे हैं कि वह सदन में बहुमत साबित करेंगे जबकि शशिकला भी इसी तरह के दावे कर रही हैं. पूरे मामले पर राज्यपाल सीएच विद्यासागर सोमवार को अहम फैसला ले सकते हैं.