यूपी चुनाव के पहले चरण में 63 फ़ीसद मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लगभग 63 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बागपत में 54 फ़ीसदी, मेरठ में 52 प्रतिशत, मथुरा 53, फिरोज़ाबाद 53.8 फ़ीसदी, आगरा 56.08 फ़ीसदी और मुज़फ्फ़रनगर में 54 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले.

शनिवार को हुए इस चुनाव में 15 ज़िलों की 73 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए.

पहले चरण के लिए 2.60 करोड़ मतदाता रजिस्टर्ड थे. विधानसभा की कुल 403 सीटों के लिए चुनाव सात चरणों में होंगे.

इनका नतीजा 11 मार्च को घोषित किया जाएगा.

चुनाव आयोग के मुताबिक़ 96,906 लोगों की पहचान गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों के रूप में की गई और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई.

पहले चरण के मतदान में 3,888 डिजिटल और वीडियो कैमरों का इस्तेमाल किया गया.

पहले चरण का चुनाव केंद्र में सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (जिसने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया है) और बहुजन समाज पार्टी के लिए बेहद अहम है.

लोकसभा चुनाव में खाता खोलने में नाकाम रहा राष्ट्रीय लोकदल भी इस चरण में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाए है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)