सोशल: पनीरसेल्वम...असली पनीर मसाला...

ओ पनीरसेल्वम.

इमेज स्रोत, PTI

तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम मंगलवार रात अचानक राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की समाधि पर पहुंचे.

वहां वो आधे घंटे से अधिक समय तक ध्यान लगाकर बैठे रहे.

इसके बाद उन्होंने जो कहा उससे इस दक्षिण भारतीय राज्य में अचानक से राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गईं.

उन्होंने कहा कि उन्हें अन्नाद्रमुक विधायक दल के नेता का पद और मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया.

अन्नाद्रमुक विधायक दल की नेता और पार्टी महासचिव वीके शशिकला.

इमेज स्रोत, Getty Images

उन्होंने यह भी कहा कि शशिकला से मुख्यमंत्री बनने का अनुरोध करने के लिए उन पर दबाव बनाया गया.

इसके बाद पनीरसेल्वम अचनाक से सुर्खियों में आ गए.

ट्विटर पर हैशटैग #OPannerselvam ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग के साथ लोग अपनी बात कहने लगे.

हरिकृष्ण (‏@hariekrishnan99) ने कहा की शशिकला को यह समझना चाहिए कि लोगों का बहुमत आपके एमएलए और एमपी के बहुमत से अधिक ज़रूरी है.

वी हरी (@harsha99) ने लिखा कि शशिकला को अपनी नासमझी की वजह से ही मात मिली है, उन्होंने पनीरसेल्वम को अन्नाद्रमुक का नेतृत्व करने का एक सुनहरा अवसर दे दिया है.

देश भक्त (‏@akshayasobhana) नाम के ट्विटर हैंडल का कहना था कि तमिलनाडु के लोगों को पार्टी लाइन को किनारे कर लोगों में अपना विश्वास व्यक्त करने का साहस दिखाने के लिए इस व्यक्ति के पीछे खड़ा होना चाहिए.

आदित्य त्रिवेदी (@AdityaTrivedi) ने लिखा कि पनीरसेल्वम ने ध्यान लगाने की ताक़त का सबसे बड़ा उदाहरण पेश किया है. यह सबसे बड़ा चमात्कार है. अगर अम्मा की आत्मा उनके अंदर समा गई है तो उन्हें उनकी मौत के बारे में भी बताना चाहिए.

वहीं @Nesenag नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि उत्तर प्रदेश और वहां के परिवार की लड़ाई में क्या है? तमिलनाडु में अच्छी कहानी और भावनाओं का उछाल है. हम प्राइम टाइम में छा गए हैं.

ओ पनीरसेल्वम.

इमेज स्रोत, Getty Images

विशेश्वर भट (‏@VishweshwarBhat) ने लिखा कि यह है असली पनीर मसाला!

वहीं रमन (@RamRaman22) ने लिखा कि तमिलनाडु में तो अभी खेल की शुरूआत हुई है.

अब्दुल रहमान एस ‏(@abdulwriter) ने लिखा कि पनीरसेल्वम ने अंतत: तय किया कि वो यूपीएस में नहीं बल्कि मुख्य करेंट में रहेंगे. तमिलनाडु की राजनीति में आने वाले दिन रोमांचक होंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)