प्रेस रिव्यू: 'ट्रैफ़िक जाम लगाता है हर साल 60 हज़ार करोड़ का चूना'

दिल्ली वायु प्रदूषण

इमेज स्रोत, AFP

अंग्रेजी अखबार संडे टाइम्स ने लिखा है कि दिल्ली के ट्रैफ़िक जाम की वजह से सालाना 60 हज़ार करोड़ रुपए का नुक़सान होता है.

अख़बार के मुताबिक़ आईआईटी मद्रास की एक स्टडी में बताया गया है कि दिल्ली की सड़कों पर लगने वाले जाम से ईंधन की बर्बादी, वायु प्रदूषण, सड़कों पर होने वाले हादसों से हज़ारों करोड़ रुपये का नुकसान होता है.

इस स्टडी के मुताबिक साल 2030 तक जाम की वजह से होने वाला नुक़सान 98 हज़ार करो़ड़ रुपये तक बढ़ सकता है.

इसमें दिल्ली में बसों के लिए विशेष लेन बनाने की सलाह दी गई है जिससे बसों के लिए इंतज़ार करने वाले लोगों की उत्पादकता के नुकसान को रोका जा सके.

नगा विद्रोही

इमेज स्रोत, Shubhomay Bhattacharjee

द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक नगालैंड में सरकारी विभागों से भी जबरन पैसे वसूल किए जाते हैं.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की जांच में सामने आया है कि नगालैंड में कम से कम 12 सरकारी विभाग प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ़ नगालैंड खापलांग एनएससीएन-के को पैसा देते थे.

साल 2015 में मणिपुर में एक हमले में 18 सैनिकों की मौत के पीछे इसी गुट का हाथ बताया जाता है.

मोदी, अखिलेश, राहुल

इमेज स्रोत, AP

हिंदी के अखबार जनसत्ता ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में कई दागी मैदान में हैं.

11 फ़रवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण में वोट डाले जाने हैं, इसमें 836 उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं.

इनमें 168 उम्मीदवारों पर चल रहे हैं आपराधिक मामले, 143 पर हत्या समेत गंभीर मामले दर्ज हैं और 186 उम्मीदवारों ने पैन कार्ड का विवरण नहीं भरा है.

एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक 836 उम्मीदवारों में 302 करोड़पति हैं. और उम्मीदवारों की प्रति औसत आय 2.81 करोड़ रुपये है.

हाफ़िज़ सईद

इमेज स्रोत, Reuters

संडे टाइम्स की ही एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जमात उददावा के प्रमुख हाफ़िज़ सईद ने एक बार फिर अपने संगठन का नाम बदल लिया है.

उन्हें हाल ही में पाकिस्तान में नज़रबंद कर दिया गया है.

उन्होंने अपने संगठन का नाम तहरीक-ए-आज़ादी-जम्मू-कश्मीर रखा है.

पाकिस्तान में पांच फ़रवरी को कश्मीर दिवस मनाया जाता है और इस दिन हाफ़िज़ सईद का संगठन कश्मीर में जिहाद पर कार्यक्रम आयोजित करेगा.

अख़बार लिखता है कि भारत में पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल बासित पाकिस्तान के अगले विदेश सचिव होंगे.

शशिकला

इमेज स्रोत, Kashif Masood

हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक प्रमुख शशिकला के ओ पन्नीरसेलवम की जगह मुख्यमंत्री बनने की अटकलों के बीच पार्टी विधायकों की अहम बैठक होने जा रही है.

शशिकला को जयललिता के निधन के बाद पार्टी की कमान सौंपी गई थी और ओ पन्नीरसेलवम को मुख्यमंत्री बनाया गया था.

जयललिता जब बीमार थीं तब पन्नीरसेलवम कार्यकारी मुख्यमंत्री थे.

फ़िल्म सेक्सी दुर्गा को हिवॉस टाइगर अवॉर्ड

इमेज स्रोत, Facebook/Sanal Kumar Sasidharan

इंडियन एक्सप्रेस अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक मलयालम फ़िल्म 'सेक्सी दुर्गा' को हिवॉस टाइगर अवॉर्ड मिला है.

सेक्सी दुर्गा रॉटरडैम में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल में ये अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय फ़िल्म है.

इस फ़िल्म के निर्देशक सनल कुमार शशिधरन की ये तीसरी फ़िल्म है, अपनी पहली फ़िल्म के लिए उन्होंने क्राउड फंडिग की मदद से बनाई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)