औलिया की दरगाह पर बिखरा बसंत का रंग

इमेज स्रोत, Sadia Dehlvi
हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह पर वसंत की धूम मची है. सूफी बसंत हर साल यहां दस्तक देता है.
वसंत पंचमी के मौक़े पर यहां पीले रंग के लिबास में सजे कव्वाल अमीर खुसरो के गीत गाते हैं.

इमेज स्रोत, Sadia Dehlvi
मुसलमानों में सूफी बसंत मनाने का चलन 12वीं सदी से शुरू हुआ. अमीर ख़ुसरो ने इसकी शुरुआत किया था. उन्होंने अपने ख्वाजा (आध्यात्मिक गुरु) हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया को अपने गीत समर्पित किए थे.

इमेज स्रोत, Sadia Dehlvi
हर साल सूफी बसंत इस्लामिक कैलेंडर के पांचवें महीने, जूमादा अल अव्वल के तीसरे दिन मनाया जाता है.

इमेज स्रोत, Sadia Dehlvi
ऐसे वक़्त में, जब हिंदुस्तान में संसद से सड़क तक असहिष्णुता का माहौल हो, दिल्ली के इस कोने में एक मज़ार पर वसंत का यूं स्वागत आपको सुकून से भर देता है.

इमेज स्रोत, Sadia Dehlvi
ख़्वाजा जी के सम्मान में अमीर ख़ुसरो के गीत गाए जाते हैं. इस समय दरगाह सरसों के फूलों से महक उठता है. दरगाह को गेंदे के फूलों से सजाया जाता है.

इमेज स्रोत, Sadia Dehlvi
गेंदे के फूल की टोकरी सिर पर रख लोग मस्ती में नाच उठते हैं. वे इन टोकरियों को ख़्वाजा के पास ले जाते हैं.

इमेज स्रोत, Sadia Dehlvi
दरगाह पर बसंत पंचमी मनाने का चलन क्यों शुरू हुआ. इसके पीछे एक कहानी है. हजरत निज़ामुद्दीन औलिया अपनी बहन के बेटे से बहुत स्नेह करते थे. पर उसकी असमय मौत से वो बहुत उदास रहने लगे. अमीर खुसरो उनको खुश करना चाहते थे. इस बीच बसंत ऋतु आई.

इमेज स्रोत, Sadia Dehlvi
कहा जाता है कि खुसरो ने सरसों के पीले फूलों से एक गुलदस्ता बनाया और इसे लेकर वे निजामुद्दीन औलिया के सामने पहुंचे. खूब नाचा गाया. उनकी मस्ती से हजरत निजामुद्दीन की हंसी लौट आई. तब से जब तक खुसरो जीवित रहे, बसंत पंचमी का त्योहार मनाते रहे.

इमेज स्रोत, Sadia Dehlvi
खुसरो के जाने के बाद भी सूफी हर साल उनके निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर बसंत पंचमी का त्योहार मनाने लगे.












