पुणे: इंफोसिस की महिला स्टाफ का मर्डर

इमेज स्रोत, Thinkstock
पुणे के राजीव गांधी इंफोटेक पार्क में एक युवती की हत्या कर दी गई. घटना के वक्त महिला अपने दफ्तर में थीं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इंफोसिस कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करने वाली 25 वर्षीया के. रसीला राजू को गला घोटकर मारा गया.
पुलिस का कहना है कि घटना इंफोसिस बिल्डिंग के नौवीं मंजिल पर हुई और कत्ल के लिए कम्प्यूटर के तार का इस्तेमाल किया गया.
अस्टिटेंट पुलिस कमिश्नर वैशाली जाधव ने बताया, "घटना शाम पांच बजे के करीब हुई होगी लेकिन इस सिलसिले में हमें रात आठ बजे के करीब फोन आया."
उन्होंने बताया कि केरल की रहने वाली राजू रविवार को भी अपने दफ्तर में काम कर रही थीं. उस वक्त उनके साथ टीम के दो और लोग भी थे.
पुलिस अधिकारी ने कहा, "मैनेजर के बार-बार फोन करने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने सिक्यॉरिटी गार्ड को चेक करने के लिए कहा. गार्ड ने वहां जाकर देखा कि महिला अपने कम्प्यूटर के पास अचेत पड़ी थीं."
इस सिलसिले में कत्ल का मामला दर्ज कर लिया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












