You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
गठबंधन फॉर्मूला, सपा 298 और कांग्रेस को 105 सीटें
समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलान किया कि दोनों पार्टियां 2017 का विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी.
उन्होंने कहा कि गठबंधन के तहत सपा 298 सीटों पर और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं और पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को है.
इससे पहले, दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर कई दौर की बातचीत हुई थी. समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने तो यहाँ तक कह दिया था कि कांग्रेस 120 सीटों पर अड़ी है और अब कांग्रेस से समझौता होना लगभग नामुमकिन है.
पहले इस गठबंधन में अजीत सिंह के राष्ट्रीय लोकदल को भी शामिल किए जाने की चर्चाएं थी, लेकिन न तो सपा और न ही कांग्रेस अपने हिस्से की सीटें रालोद को देने पर राजी थी.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव काफी पहले से ही अलग-अलग मंचों पर कांग्रेस को साथ लेकर चुनाव लड़ने की बात करते रहे हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि सपा और कांग्रेस सभी सीटों पर मिलकर लड़ेंगे.
समाजवादी परिवार में मचे घमासान के बाद अखिलेश यादव पार्टी के सबसे बड़े नेता के रूप में उभरकर सामने आए थे. अपने पिता के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग तक पहुँचे अखिलेश ने पार्टी के चुनाव चिन्ह के लिए जीत हासिल की थी और साबित किया था 'असली समाजवादी पार्टी' अब उनकी ही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)