हीराखंड एक्सप्रेस हादसा...तस्वीरों में

आंध्रप्रदेश के विजयनगरम ज़िले के कुनेर स्टेशन के पास हीराखंड एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में अब तक 39 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.

ये तीन महीनों में इस तरह का तीसरा बड़ा रेल हादसा है.

देखिए, इस हादसे से जुड़ी कुछ तस्वीरें.

सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम के तमाम दावों को धता बताते हुए एक के बाद एक रेल हादसे हो रहे हैं.

सरकार बुलेट ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रही है, पर रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि पूरी रेल प्रणाली के तुरंत आधुनिकीकरण की सख़्त ज़रूरत है.

शनिवार को हुए हादसे में आठ डिब्बे पटरी से उतर गए.

राहत और बचाव कार्य पूरी रफ़्तार पर है.

इस हादसे में अब तक 36 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है.

घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में दाख़िल कराया गया है.

घायलों में कई लोगों की हालत नाज़ुक है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)