हीराखंड रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 39

आंध्रप्रदेश के विजयनगरम ज़िले के कुनेर स्टेशन के पास हीराखंड एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ जेपी मिश्रा ने स्थानीय पत्रकार संदीप कुमार साहू से बात करते हुए 39 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है. हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है.

ये इलाका ओडिशा और आंध्रप्रदेश की सीमा से लगता है.

हादसा ओडिशा के रायगढ़ा से 24 किलोमीटर दूर हुआ. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

हीराखंड एक्सप्रेस जगदलपुर से भुवनेश्वर जा रही थी. जहां दुर्घटना हुई है, वो इलाका माओवाद प्रभावित है.

घायलों को रायगढ़ा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. भारतीय रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी है.

हादसे की जानकारी होने पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया, "विजयनगरम के पास रेल हादसे के बारे में जानकर दुखी हूं. हम स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं और हर संभव मदद दे रहे हैं. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. हम हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं."

समाचार एजेंसी पीटीआई ने रेलवे के सूत्रों के हवाले से लिखा है शुरुआती जांच में ऐसे संकेत मिलते हैं कि रेलवे ट्रैक से साथ तोड़फोड़ की गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)