एटा: स्कूल बस-ट्रक की भिड़ंत, 10 बच्चों की मौत

बस दुर्घटना

इमेज स्रोत, NAND KUMAR

उत्तर प्रदेश के एटा ज़िले के अलीगंज में गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में कम से कम दस बच्चों की मौत हो गई है और बीस से ज़्यादा घायल हो गए हैं.

असदपुर गांव में एक ट्रक और स्‍कूल बस की आमने-सामने हुई टक्कर में ये हादसा हुआ.

दुर्घटना

इमेज स्रोत, NAND KUMAR

एटा के अपर पुलिस अधीक्षक बिसर्जन सिंह यादव ने बीबीसी को बताया कि घटनास्थल पर ही 10 बच्चों की मौत हो गई जबकि 22 गंभीर रूप से घायल बच्चों को सैफ़ई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. बस में सवार बच्चों की उम्र चार से 11 साल के बीच बताई जा रही है.

एएसपी ने बताया कि सुबह आठ बजे घने कोहरे के कारण ये हादसा हुआ है.

हालांकि लखनऊ स्थित उत्तर पुलिस के प्रवक्ता राहुल श्रीवास्तव ने मृतकों की संख्या 13 बताई है. उनके अनुसार हादसे में 45 लोग घायल हैं और उनमें से 14 गंभीर रूप से घायल हैं.

बस दुर्घटना

इमेज स्रोत, NAND KUMAR

फ़िलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में बस के ड्राइवर की भी मौत हो गई है.

कोहरे के कारण ज़िले भर के स्कूलों को ज़िलाधिकारी ने 21 तारीख़ तक बंद रखने के आदेश दिए थे. इसके बावजूद स्कूल क्यों खुला था- इस पर भी सवाल उठ रहे हैं.

अस्पताल के बाहर एकत्र हुए हैं घायलों के परिजन

इमेज स्रोत, NAND KUMAR

इमेज कैप्शन, अस्पताल के बाहर एकत्र हुए हैं घायलों के परिजन

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)