You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू- 'एक ही पते पर 75 कंपनियां'
हिंदुस्तान टाइम्स ने ख़बर दी है कि दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाक़े में अंसल टावर्स में एक पता ऐसा है जिस पर 75 कंपनियां दर्ज हैं.
ये दिल्ली के उन 6,460 पतों में से एक है जहाँ हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़ 41,448 शेल कंपनियों के हेडक्वार्टर हैं.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्स की पूर्व अध्यक्ष रानी सिंह नायर ने कहा है, ''नोटबंदी के दौरान इन कंपनियों का इस्तेमाल काले धन को दोबारा सिस्टम में लाने के लिए किया गया होगा. कई स्तरों पर इनका इस्तेमाल लेन-देन से काले धन को छुपाने के लिए किया जाता है.''
शेल कंपनियां वो कंपनियां होती हैं जिनका कोई कर्मचारी नहीं, कोई संपत्ति या कोई व्यापार नहीं होता.
इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि भारत के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जे एस खेहर हर तीन महीने में रक्तदान करते हैं. सितंबर 2011 में सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बनने के बाद से वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में रक्तदान करने जाते हैं.
चंडीगढ़ में उनके साथ काम कर चुके वकील भी याद करते हैं कि वो पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के रक्तदान शिविर में कभी भी रक्तदान करना नहीं भूलते थे.
जस्टिस जे एस खेहर को मुख्य न्यायाधीश के तौर पर आज राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई जाएगी.
इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि कांग्रेस, सीपीएम और समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि बजट समय से पहले पेश करने पर भाजपा को फ़ायदा होगा.
कांग्रेस समेत 16 पार्टियों ने कहा है कि भाजपा उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनावों में फ़ायदा उठाने के लिए बजट सत्र जल्दी से शुरू करना चाहती है.
संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी ने फ़ैसला किया है कि बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू किया जाएगा.
जनसत्ता ने लिखा है कि समाजवादी पार्टी से महाराष्ट्र में विधायक अबू आज़मी के विवादित बयान पर ट्विटर यूजर्स का ग़ुस्सा फूटा.
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने लिखा है, 'अबू आज़मी ने कहा कि रेप को रोकने के लिए लड़कियों को सऊदी अरब की तरह अकेले बाहर नहीं निकलना चाहिए. मैं कहना चाहूंगी कि भारत को सऊदी बनाने की जगह अबू को ही सऊदी अरब चला जाना चाहिए.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)