You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नोटबंदी- आपके बैंक से कितना अलग है पेमेंट बैंक?
- Author, सुरंजना तिवारी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने बीते गुरुवार को भारत की पहले पेमेंट बैंक सर्विस की शुरुआत की है.
कंपनी की ओर से ये शुरुआत भारत सरकार के नोटबंदी के फ़ैसले के दो सप्ताह बाद किया गया है.
उस फ़ैसले के तहत भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने का फ़ैसला लिया गया.
ये नोट बाज़ार में मौजूद नोटों की कुल क़ीमत का 86 फ़ीसदी थे.
दरअसल, पेमेंट बैंक का मॉडल भारतीय रिज़र्व बैंक ने तैयार किया है. यह पूरी तरह बैंक तो नहीं होंगे, लेकिन बैंक जैसे ही काम करेंगे.
इन पेमेंट बैंकों में आप एक लाख रूपये तक जमा कर सकते हैं. ये बचत और चालू खाता में जमा किए जा सकते हैं.
मोबाइल फ़ोन के ज़रिए आप अपने पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं, निकाल सकते हैं. हर गांव में बैंक की शाखा खोलने की तुलना में ये सस्ता विकल्प भी है.
पेमैंट बैंक आपको एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड भी मुहैया कराएंगे. मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा भी होगी. लेकिन ये बैंक ना तो आपको लोन दे पाएंगे और ना ही क्रेडिट कार्ड जारी कर पाएंगे.
इस बैंक की परिकल्पना रिज़र्व बैंक के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने की थी. माना जा रहा है कि इससे बैंकिंग सेक्टर में विविधता आएगी और अब तक बैंकिंग व्यवस्था से दूर रही जनता भी जुड़ेगी.
कोई भी उपभोक्ता अपने पहचान पत्र के ज़रिए इससे जुड़ सकता है. इसके जरिए बैंक ख़ाता खुलवाने के झंझटों से आप बच सकते हैं और कैशलेस इकॉनमी की ओर बढ़ सकते हैं.
एयरटेल के 32.5 करोड़ उपभोक्ता हैं. यह भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. इसके पास अफ़्रीका में इसी तरह की बैंकिंग व्यवस्था चलाने का अनुभव है.
एयरटेल का पेमैंट बैंक अपनी तरह का पहला बैंक है और इसका दावा पूरी तरह पेपरलेस कामकाज का है.
यह बचत ख़ाते पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज़ दे रही है, जो परंपरागत बैंक ख़ातों की ब्याज़ दर से कहीं ज़्यादा है.
हालांकि एयरटेल कंपनी ने कहा है कि वो एटीएम और डेबिट कॉर्ड जारी नहीं करेगी. इसकी जगह, यह एयरटेल रिटेल आउटलेट्स से पैसा निकालने की अनुमति देगी और वहां से दूसरे बैंकों में पैसे का ट्रांसफर भी किया जा सकता है.
प्रत्येक बचत खाते के साथ मुफ़्त में एक लाख रूपये का निजी दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा. एयरटेल अपने पेमेंट बैंक की शुरुआत राजस्थान में कर रहा है, जहां ग्रामीण आबादी बड़े पैमाने पर बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ी हुई नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)