उम्मीद और नाउम्मीदी के बीच झूलते लोग

kanpur train accident

इमेज स्रोत, ROHIT GHOSH

इमेज कैप्शन, घायलों को बाहर निकालने में कई घंटे लग गए.
    • Author, सीटू तिवारी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

"हमारे 28 लोग एस-1 बोगी में सवार थे. उनमे से कुछ का रिज़र्वेशन एस-2 में भी था. सब एक साथ यात्रा करना चाहते थे, इसलिए सब एस-1 में आ गए. अब किसी का कुछ अता-पता नहीं. सुबह से ही पटना जंक्शन पर बैठे हैं. कोई कुछ नहीं बता रहा."

पटना सिटी के चौक शिकारपुर के धर्मवीर ये बातें बता रहे थे. उनकी आवाज़ उम्मीद और नाउम्मीदी के बीच कहीं अटकी हुई लग रही थी.

धर्मवीर के 50 वर्षीय चाचा मनोज कुमार साव और 45 वर्षीय चाची प्रेमलता देवी की एस-1 बोगी में सीट नंबर 40 और 64 आरक्षित थी. उनके साथ चौक शिकारपुर मोहल्ला से 26 लोग इस ट्रेन में तीर्थ यात्रा के बाद सवार हुए थे.

धर्मवीर के साथ उनके मोहल्ले के और भी लोग बैठे हैं. धर्मवीर बताते हैं कि सुबह 11 बजे तक चाचा चाची के मोबाइल में घंटी बज रही थी लेकिन उस वक़्त किसी ने उठाया नहीं और बाद में मोबाइल में घंटी नहीं बज रही.

kanpur train accident

इमेज स्रोत, ROHIT GHOSH

जहां धर्मवीर के पास उम्मीद का सहारा है वहीं सीवान के एक परिवार के पास कोई उम्मीद नहीं बची है. गौतमबुद्ध नगर की रत्निका सिंह की हादसे में मौत हो चुकी है. उनके परिजन वीरेंद्र कुमार ने फ़ोन पर बातचीत में बीबीसी से इसकी पुष्टि की.

हालाँकि उन्होंने इससे आगे बात करने से इनकार कर दिया. ऐसे में मृतक रत्निका के पति सुबोध सिंह और उनकी दो बेटियों के बारे में पुख़्ता तरीक़े से कुछ कहना मुश्किल है.

इस बीच कानपुर से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन और पटना से कानपुर के पोकरचा स्टेशन के लिये ट्रेन चलाई गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)