You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मोदी का फैसला महायज्ञ है- वेंकैया नायडू
भारत प्रशासित कश्मीर घाटी में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सोमवार को करीब 95 फ़ीसद छात्र शामिल हुए.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक छात्रों ने अलगाववादियों की अपील को अनदेखा कर दिया. कश्मीर घाटी में बीते चार महीने से स्कूल और कॉलेज बंद थे.
कश्मीर में जारी अशांति की वजह से बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम को 50 फ़ीसद कर दिया गया है. 10वीं की बोर्ड परीक्षा मंगलवार से शुरु हो रही है. घाटी में एक हज़ार केंद्रों पर परीक्षा हो रही है.
'द इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को हटाने के फ़ैसले को 'महायज्ञ' बताया है.
नायडू ने कहा कि सरकार 'अपने फ़ैसले के साथ खड़ी है' और उसे कोई 'खेद नहीं' है. लेकिन सरकार लोगों को हो रही परेशानी का समाधान करना चाहती है.
अख़बार ने पहली ख़बर में जानकारी दी है कि बुधवार से शुरू हो रहे संसद के शीत सत्र के लिए नोटबंदी पर साझा रणनीति बनाने को सोमवार शाम नई दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं की मुलाक़ात हुई.
अख़बार के मुताबिक विपक्षी नेताओं को साथ लाने वाले इस मुद्दे पर विरोधी दलों के बीच मतभेद भी उजागर हुए. कांग्रेस और बाकी विरोधी दल मंगलवार को भी बैठक करेंगे. विरोधी दल नोटबंदी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार को घेरने के इरादे में है.
'द स्टेट्समैन' ने अपनी पहली ख़बर में जानकारी दी है कि नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं. अख़बार के मुताबिक कांग्रेस ने सभी विपक्षी पार्टियों से अपील की है कि वो इस मुद्दे पर संघर्ष में एकजुटता दिखाएं.
सात विपक्षी दलों के साथ बैठक के दौरान कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को चुनौती दी कि वो राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर पार्टी के बैंक ब्यौरों को जारी करे.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की पहली ख़बर की सुर्खी कहती है, "लोग बैंकों में जूझ रहे हैं, नेता सदन में संघर्ष को तैयार."
अख़बार के मुताबिक सरकार की ओर से नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलटवार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री का कहना है कि उन्होंने गरीबों की ओर से बेइमानों पर कार्रवाई की है.
'द हिंदू' की एक ख़बर के मुताबिक 8 नवंबर को प्रधानमंत्री के नोटबंदी के एलान के बाद मुंबई में 16 करोड़ रुपये कीमत की सोने-चांदी की खरीद हुई.
वहीं, मुंबई, पुणे, नासिक और गोवा में कुल बिक्री 36 करोड़ रुपये की हुई. इससे एक दिन पहले की बिक्री 6 करोड़ की थी
'हिंदुस्तान टाइम्स' की ख़बर के मुताबिक टाटा मोटर्स का बोर्ड टाटा सन्स के चेयरमैन पद से हटाए गए सायरस मिस्त्री और रतन टाटा के बीच बढ़ते मतभेद से खुद को अलग रखने की कोशिश में है.
अख़बार के मुताबिक बोर्ड के स्वतंत्र निदेशकों ने कंपनी के निर्णयों को सोमवार को एकमत से मंजूरी दी.
इनमें नैनो कार को लेकर लिया गया फ़ैसला भी शामिल है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)