You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बिना हिसाब का पैसा जमा करने पर 200% जुर्माना
मंगलवार को 500 और 1000 के नोटों को चलन से हटा लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद बुधवार का दिन गहमागहमी भरा रहा. आइए जानते हैं कि बुधवार को दिन भर क्या-क्या ख़ास हुआ.
- दिन में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने 2000 रुपये के नोट जारी करने की सरकारी घोषणा को पहेली बताया.
- उधर, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सरकार का पक्ष रखते हुए इसे कैशलेस इकॉनमी की ओर बढ़ाया गया क़दम बताया है.
- 500 और 1000 के पुराने नोट जमा करने के लिए दी गई 50 दिनों की मोहलत में 2.5 लाख से ज़्यादा जमा की गई रक़म की रिपोर्ट सरकार को दी जाएगी.
- खाते में जमा की जाने वाली रक़म का मेल अगर पहले से घोषित आमदनी से नहीं हुआ तो टैक्स के अलावा 200 फीसदी के दर से जुर्माना लगाया जाएगा.
- 12 और 13 नवंबर यानी शनिवार और रविवार को बैंकों में सामान्य कामकाज होगा. यानी सभी तरह के सरकारी, प्राइवेट, सहकारी बैंक खुले रहेंगे.
- सरकार ने 11 नवंबर की आधी रात तक राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स न लेने के लिए कहा है.
- सरकारी और प्राइवेट दवा की दुकानों पर, एलपीजी गैस ख़रीदने के लिए, रेलवे की केटरिंग सर्विस और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की देख-रेख वाली जगहों पर पुराने नोट 72 घंटों तक मान्य रहेंगे.
- इस बीच नेपाल के केंद्रीय बैंक ने देश के बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थानों से 500 रुपये और 1000 रुपये की भारतीय मुद्रा के लेनदेन पर रोक लगा दी है.
(समाचार एजेंसी पीटीआई से इनपुट्स)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)