भारत के सबसे बूढ़े शेर राम की मौत

इमेज स्रोत, Sandeep Kumar
भारत के जगलों में रहने वाले सबसे बूढ़े और लोकप्रिय शेरों में एक राम की मौत हो गई.
पश्चिम गुजरात के गिर अभयारण्य के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राम को शनिवार को मरा हुआ पाया गया. समझा जाता है कि वह 15 साल का था.
वन अधिकरियों ने उसे "ख़ूबसूरत" और "चमकदार" क़रार दिया और कहा कि "सबसे ज़्यादा तस्वीरें" जिस शेर की ली गईं, वह राम ही था.
गिर अभयारण्य में 500 शेर रहते हैं. एशियाई शेरों का यह दुनिया का अकेला वास स्थान है.

इमेज स्रोत, AMRISH BHATT
राम और उसके भाई श्याम की जोड़ी ने गिर के जंगलों पर लंबे समय तक राज किया.
गिर अभयारण्य के डिप्टी कंज़रवेटर राम रतन नल ने बीबीसी से कहा, "हमने राम की मौत की वजह जानने के लिए उसका पोस्टमॉर्टम कराया. उसकी स्वाभाविक मौत हुई. गांव और सरकार के अफ़सरों की मौजूदगी में राम को दफ़नाया गया."
नल ने कहा कि आस पास के सभी लोग राम को बेहद चाहते थे और उसकी मौत पर शोक मनने के लिए एक दिन का व्रत रखा है.
अभयारण्य के पूर्व डिप्टी कंज़रवेटर संदीप कुमार ने बीबीसी से कहा, "राम और श्याम ने गिर के जंगलों पर लंबे समय तक राज किया और कई बच्चों के पिता बने. एक समय तो उनके दो दर्जन से ज़्यादा बच्चे थे."

इमेज स्रोत, Sandeep Kumar
कुमार ने कहा कि एक बाघ अपने इलाक़े में दूसरे बाघ को नहीं रहने देता है. पर शेर अपने ही परिवार के दूसरे नर को साथ में रहने देता है और दोनों मिल कर अपने इलाक़े की रक्षा करते हैं.
उन्होंने आगे कहा, "हर राजशाही का अंत होता ही है. राम की मौत हो चुकी है और श्याम बूढ़ा हो रहा है. उसके लिए अब अपने इलाक़े को सुरक्षित रखना मुश्किल होगा. यह मुमकिन है कि कोई युवा शेर इस इलाक़े पर क़ब्ज़ा कर ले."












