You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'जेएनयू के छात्रों ने अधिकारियों को बंद किया'
हिंदुस्तान टाइम्स ने दिल्ली के जेएनयू विश्वविद्यालय के लापता छात्र की ख़बर छापी है और लिखा है कि छात्रों ने प्रशासनिक भवन को घेर लिया जिसकी वजह से कुलपति और दूसरे अधिकारी इमारत के अंदर बंद रहे.
अख़बार के मुताबिक जवाहरलाल नेहरू विश्व विद्यालय के छात्र यूनिवर्सिटी से लापता हुए एक छात्र के मामले में एफ़आईआर की मांग कर रहे थे.
स्कूल ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी के छात्र नजीब अहमद शनिवार से कथित तौर पर लापता हैं.
जेएनयू छात्र संगठन के मोहित पांडे के हवाले से अख़बार ने लिखा- ''हमारी मांग है कि जेएनयू प्रशासन की तरफ़ से एफ़आईआर दर्ज करवाई जाए. हिंसा में शामिल सभी छात्रों को कैंपस से दूर रखा जाए. हमने अधिकारियों के लिए खाना भेजा है क्योंकि वो लोग बाहर नहीं आ रहे थे.''
जेएनयू प्रशासन का कहना है कि 14 अक्तूबर को एक हॉस्टल में हुई झड़प में कथित तौर पर शामिल 12 छात्रों को तलब किया है.
इस मामले में नजीब के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस में एफ़आईआर दर्ज की गई.
इंडियन एक्सप्रेस के पहले पन्ने पर ख़बर है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने करण जौहर की फ़िल्म 'ए दिल है मुश्किल' की रिलीज़ को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की धमकियों पर कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है.
उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि पुलिस ने एमएनएस के बारह सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिन्हें चार नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
फडणवीस ने कहा कि ये लोग मेट्रो थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने के लिए हंगामा करने की कोशिश कर रहे थे.
इंडियन एक्सप्रेस की प्रमुख हेडलाइन है कि केरल का एक युवक चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए लोगों की भर्ती करने वाला मुख्य व्यक्ति है.
अख़बार के मुताबिक़ वो भारतीयों को बहलाकर अफ़ग़ानिस्तान भेजता रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस का कहना है कि सजीर अब्दुल्ला नाम का ये शख्स कोझिकोड से दुबई भाग गया है और तीन देशों की पुलिस अब इसकी तलाश कर रही है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ भारत प्रशासित कश्मीर में उथल-पथल के सौ दिन पूरे हो चुके हैं और इस दौरान सुरक्षा को ख़तरा बताकर 400 से ज़्यादा लोगों को पब्लिक सेफ़टी एक्ट के तहत पकड़ा गया है.
इस क़ानून के तहत बिना किसी मुक़दमे के छह महीने तक किसी को जेल में रखा जा सकता है.
पायेनियर अख़बार की ख़बर है कि इमरान ख़ान की पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ पार्टी के शरीफ़ विरोधी प्रदर्शन 'ऑक्यूपाई इस्लामाबाद' को लेकर चीन के राजदूत चिंतित हैं.
इमरान ख़ान ने प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के खिलाफ़ दो नवंबर से अभियान का आह्वान किया है.
अख़बार के मुताबिक पाकिस्तान में चीन के राजदूत सन विडॉन्ग ने इमरान ख़ान से मुलाक़ात की है.
उन्होंने ये सुनिश्चित करना चाहा है कि पाकिस्तान के आर्थिक कॉरिडोर में चीन के 51 अरब डॉलर के निवेश को इस दौरान कोई नुक़सान तो नहीं हो सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)